रांची: झारखंड में 50.01 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन किसी न किसी रूप में करते हैं. इनमें 65.6 प्रतिशत पुरुष और 35.9 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. झारखंड में चबाने वाले तंबाकू(गुटखा, खैनी) का सेवन 47 प्रतिशत लोग करते हैं. यह जानकारी शनिवार को सूचना भवन सभागार में आयोजित तंबाकू पर राज्य स्तरीय मीडिया जागरूकता कार्यक्रम […]
रांची: झारखंड में 50.01 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन किसी न किसी रूप में करते हैं. इनमें 65.6 प्रतिशत पुरुष और 35.9 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. झारखंड में चबाने वाले तंबाकू(गुटखा, खैनी) का सेवन 47 प्रतिशत लोग करते हैं. यह जानकारी शनिवार को सूचना भवन सभागार में आयोजित तंबाकू पर राज्य स्तरीय मीडिया जागरूकता कार्यक्रम में दी गयी. कार्यशाला में सिगरेट और तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा) 2003 के विभिन्न प्रावधानों, प्रतिबंधों एवं दंडात्मक कार्रवाइयों से संबंधित जानकारी दी गयी. यह आयोजन राज्य तंबाकू नियंत्रण कोषांग, सीड्स एवं पीआरडी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि 93% लोगों को मालूम है कि तंबाकू सेवन से कैंसर होता है, फिर भी लोग इसका सेवन करते हैं. तंबाकू के सेवन से कैंसर किसी को भी हो सकता है. इसलिए जानबूझ कर अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें़ उन्होंने मीडिया से तंबाकू एवं उससे बने पदार्थों का प्रचार न कर उसके दुष्प्रभावों का प्रचार करने पर बल दिया, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े और लोगों की जिंदगी बच सके. तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में काम करनेवाली संस्था सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से तंबाकू सेवन से होनेवाले दुष्प्रभाव एवं इसकी रोकथाम में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि पूरे देश में तंबाकू जनित रोगों से प्रति वर्ष 12 लाख लोगों की मृत्यु होती है.
झारखंड में 50.01% लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत से लगभग 21.5% अधिक है. चबाने वाले तंबाकू मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है. मीडिया इस मुहिम में तंबाकू कंपनियों की चालाकियों को उजागर कर लोगों को जागरूक कर सकता है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. सुमंत मिश्रा ने कहा झारखंड राज्य में अभी केवल रिम्स में कैंसर का इलाज हो पा रहा है.
जल्द ही टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा रांची के इटकी में कैंसर के इलाज के लिए 100 बेड वाले एक अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा एवं इसकी शाखा जमशेदपुर और धनबाद में भी खुलेगी.
मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता, उप निदेशक शालिनी वर्मा, राज्य तंबाकू नियंत्रण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ ललित रंजन पाठक, राज्य परामर्शी तंबाकू नियंत्रण राजीव कुमार, सीड्स के कार्यक्रम समन्वयक रिम्पल झा, भोला पांडेय, नरेंद्र कुमार शाही समेत अन्य लोग उपस्थित थे.