24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी कंपनियां 1000 करोड़ निवेश करेंगी : राजबाला वर्मा

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य आइटी हब बनने की दिशा में बढ़ रहा है. यहां आइटी कंपनियां 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कुल नौ आइटी कंपनी राज्य में आ रही है. इससे करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. सितंबर में नामकुम स्थित नवनिर्मित सहकारिता भवन में आइटी कंपनियों का […]

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य आइटी हब बनने की दिशा में बढ़ रहा है. यहां आइटी कंपनियां 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कुल नौ आइटी कंपनी राज्य में आ रही है. इससे करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. सितंबर में नामकुम स्थित नवनिर्मित सहकारिता भवन में आइटी कंपनियों का दफ्तर खुलेगा. इन कंपनियों के कार्यरत होने से कृषि व तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकेगा. सरकारी योजनाअों को आइटी टेक्नोलॉजी से जोड़ने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम होगा. श्रीमती वर्मा शनिवार को सहकारिता भवन का जायजा लेने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने नौ आइटी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की.
मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर माहौल बन रहा है, निवेशकों ने भी राज्य की औद्योगिक नीति को सराहा है. सुगमता व्यापार सूचकांक में भी हम बेहतर काम कर रहे हैं. मोमेंटम झारखंड के आयोजन के बाद अब तक हजारों करोड़ रुपये के निवेश की दिशा में कई रोजगारपरक उद्योगों को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है. उन्होंने आइटी एवं संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि राज्य की जनता के हितों का ध्यान रखते हुए आइटी प्रक्षेत्र की कंपनियों को जरूरत के अनुसार नवनिर्मित सहकारिता भवन में जगह उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने निवेश करने वाली सभी आइटी कंपनियों के साथ बैठक करने को कहा. साथ ही उन्हें सारी सुविधाएं देने को भी कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भवन से जोड़ने वाली सड़क को बेहतर बनायें एवं फुटबॉल ग्राउंड को विकसित किया जाये. करीब 1.65 एकड़ में बने पांच मंजिला भवन में कुल 26 कमरे हैं तथा प्रत्येक तल्ले पर एक कांफ्रेंस हॉल का निर्माण कराया गया है.
परिभ्रमण के दौरान मुख्य रूप से सचिव खान एवं उद्योग सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव आइटी सतेन्द्र सिंह, सचिव कृषि एवं सहकारिता विभाग पूजा सिंघल, निदेशक भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के निवासन, निदेशक आईटी यूपी साह सहित आइटी की कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें