रांची: ट्रेन संख्या 15662/15661 साप्ताहिक, कामख्या-रांची-कामख्या ट्रेन पुन: शनिवार से चलेगी. यह ट्रेन 29 जुलाई को कामख्या से तथा 30 जुलाई को रांची से परिवर्तित मार्ग से चलायी जायेगी. ट्रेन आसनसोल, जयचंडी पहाड़, भोजूडीह, जमुनियाटांड़, चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी के परिवर्तित मार्ग से जायेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 15662 का आसनसोल से 9:05 बजे, जयचंडी पहाड़ से 9:50 बजे, भोजूडीह से 10:27 बजे, महुदा से 10:54 बजे, चंद्रपुरा से 11:25 बजे, बोकारो से 12:00 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 15661 का बोकारो स्टील सिटी से 22:55 बजे, चंद्रपुरा से 23:20 बजे, महुदा से 23:47 बजे, भोजुडीह से 00:10 बजे, जयचंडी पहाड़ से 1:00 बजे और आसनसोल से 2:00 बजे प्रस्थान करेगी.
ट्रेन 15662 कामख्या-रांची एक्सप्रेस, शनिवार को गुवाहाटी स्टेशन से खुलेगी. ट्रेन संख्या 15661 रांची-कामख्या एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रांची स्टेशन से खुलेगी. ट्रेन में दो सामान यान, सेकेंड एसी-1, थर्ड एसी चार, स्लीपर 13, साधारण बोगी दो सहित कुल 24 कोच होंगे.