रांची : फरवरी 2017 में बिड़ला मैदान को लेकर हुए विवाद में सभी पक्ष ने अपने केस को वापस लेने पर सहमति जतायी है. शुक्रवार को सिविल कोर्ट स्थित मध्यस्थता केंद्र में मामले में शामिल तीनों पक्षों गुरुनानक सत्संग सभा, बिड़ला मैदान बचाअो समिति के प्रतिनिधि अौर सरना समिति हेसल समसिंग टोली की रेणु लकड़ा की उपस्थिति में सहमति बनी है.
गौरतलब है कि 28 फरवरी 2017 को गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा बिड़ला मैदान में कार सेवा के तहत किये जाने वाले कार्य का बिड़ला मैदान बचाअो समिति अौर स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. इस क्रम में मारपीट भी हुई थी. इस मामले में आरोपी बिड़ला मैदान बचाअो समिति के दारोगा सिंह अौर अन्य के द्वारा अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया था. प्रधान न्यायायुक्त के द्वारा मामले को सुलह के लिए मध्यस्थता केंद्र भेजा गया था.
इस मामले में तीनों पक्षों ने अपने क्रिमिनल केस को वापस लेने पर सहमति जतायी है. दारोगा सिंह की अोर से यह आश्वासन दिया गया है कि वह गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा बिड़ला मैदान में किये जाने वाले कार्य में अवरोध उत्पन्न नहीं करेंगे.