बोर्ड ने परीक्षा शुल्क का निर्धारण किया है. एक विषय में परीक्षा देने पर 500 रुपये, दो विषय में परीक्षा देने पर 750 रुपये व दो से अधिक विषयों में परीक्षा देने पर 1000 रुपये का शुल्क तय किया गया है. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने संबंधित पॉलिटेक्निक कॉलेजों व संस्थानों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है. कहा है कि सात अगस्त तक भरे हुए परीक्षा आवेदन पत्र बोर्ड को भेज दिया जाये.
इसके बाद किसी भी स्थिति में आवेदन बोर्ड स्वीकार नहीं करेगा. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद लगभग 2000 विद्यार्थियों को अवसर मिलेगा. विगत दिनों एनएसयूआइ ने बोर्ड का घेराव करते हुए विशेष परीक्षा लेने की मांग की थी. एनएसयूआइ के इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था. विशेष परीक्षा लेने के आदेश जारी होने पर कुमार रोशन, शिवम सिंह, अनिकेत राज, अभिजीत, अंकित सिंह, करण, ऋषि, ऋषभ, मुकेश, प्रताप सिंह, सईद आदि ने बोर्ड के निर्णय का स्वागत करते हुए उसे छात्र हित में बताया है.