21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निचली कक्षाओं में क्षमता से अधिक छात्र

बीएसइ और आइसीएसइ से संबद्ध 80 से अधिक स्कूल हैं राजधानी में रांची : राजधानी के निजी स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा के अधिकार कानून के विपरीत क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है. इस नियम का सही तरीके से अनुपालन कई विद्यालय प्रबंधन नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार राजधानी […]

बीएसइ और आइसीएसइ से संबद्ध 80 से अधिक स्कूल हैं राजधानी में
रांची : राजधानी के निजी स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा के अधिकार कानून के विपरीत क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है. इस नियम का सही तरीके से अनुपालन कई विद्यालय प्रबंधन नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार राजधानी में सीबीएसइ व आइसीएसइ से संबद्ध 80 से अधिक मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं, जहां हर नये सत्र में प्री नर्सरी, केजी व प्रेप में प्राथमिक शिक्षा के लिए नामांकन लिया जाता है.
बड़े स्कूलों में इसकी संख्या 80 से 240 तक है, जबकि अन्य स्कूलों में बच्चों के नामांकन की सीट 40 से 50 के बीच रखी गयी है. शिक्षा के अधिकार कानून के तहत नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक 30 बच्चों पर एक शिक्षक का होना जरूरी है. निजी विद्यालय इनका कितना अनुपालन करते हैं, इसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं है. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार का कहना है कि निजी स्कूलों में सीधा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है. उनकी तरफ से कक्षाओं की स्थिति हमें नहीं बतायी जाती है. उनके अनुसार शिक्षा के अधिकार कानून के तहत नर्सरी, प्री नर्सरी, केजी व प्रेप के नामांकन की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को वर्षवार दिया जाना जरूरी है.
क्या है नियम
शिक्षा के अधिकार कानून के तहत पांचवीं कक्षा तक बच्चों व शिक्षकों का अनुपात सभी स्कूलों में रखने का नियम है. नियमों के तहत 30 बच्चों में एक शिक्षक का होना जरूरी है. 60 बच्चों के लिए दो शिक्षक, 90 से कम में तीन, 120 में चार व दो सौ बच्चों में पांच शिक्षकों का होना जरूरी है. कानून के तहत सभी
मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सरकार से भी निबंधन लेना जरूरी है. आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई जिन-जिन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हो रही है, उनके लिए सरकार को समय-समय पर रिपोर्ट देना जरूरी है.
निजी स्कूलों में प्रत्येक वर्ष होनेवाले एडमिशन की स्थिति
ब्रिजफोर्ड स्कूल प्री नर्सरी 32
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड प्री नर्सरी 40
डीएवी कडरू एलकेजी 120
डीएवी हेहल एलकेजी 160
डीएवी गांधीनगर एलकेजी 180
डीपीएस प्रेप 240
जेवीएम रांची नर्सरी 240
केराली स्कूल केजी 120
लोयला कॉन्वेंट बूटी नर्सरी 40
डीएवी बरियातू एलकेजी 100
सरला बिरला पब्लिक स्कूल केजी1 80
सरस्वती विद्या मंदिर धुर्वा एलकेजी 60
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल एलकेजी 200
टेंडर हर्ट प्री नर्सरी 80
गुरुनानक स्कूल रांची नर्सरी 50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें