Advertisement
लोगों को दिखेगा न्याय : स्पीकर
रांची-जमशेदपुर : झाविमो विधायकों के दल-बदल मामले में लोगों को न्याय दिखेगा. यह बात विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने गुरुवार को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में कही. श्री उरांव निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. जमशेदपुर पहुंचने पर श्री उरांव को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गयी. […]
रांची-जमशेदपुर : झाविमो विधायकों के दल-बदल मामले में लोगों को न्याय दिखेगा. यह बात विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने गुरुवार को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में कही. श्री उरांव निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. जमशेदपुर पहुंचने पर श्री उरांव को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गयी.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि झाविमो के विधायकों के मामले में सुनवाई हुई है. सभी की बातों को सुना जाना है. बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव ने अपना पक्ष रख दिया है और गवाहों की गवाही हो रही है. सत्ता पक्ष की ओर से भी गवाही दी गयी है. अब झाविमो छोड़कर भाजपा जाने वाले विधायकों का भी बयान और उनके गवाहों का बयान लिया जायेगा, जिसके बाद फैसला सुना दिया जायेगा. सरकार के लगभग तीन साल पूरे हो चुके हैं.
ऐसे में क्या अब पांच साल के बाद फैसला आयेगा. इसके जवाब में दिनेश उरांव ने कहा कि न्याय जरूर लोगों को दिखेगा और समय पर दिखेगा, जिसका औचित्य भी रहेगा. विधानसभा समितियों के दौरे और उनकी रिपोर्ट या समितियों के वजूद को लेकर उत्पन्न संकट के बारे में बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समितियों की बैठक में अगर प्रशासनिक अधिकारी नहीं आते हैं, तो यह गंभीर मसला है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी संभव है. जहां तक समितियों की रिपोर्ट की बात है, तो समितियों की रिपोर्ट आती है और आने के बाद सदन में रखा जाता है. अब सरकार इसको मानने को बाध्य नहीं होता है कि समिति की अनुशंसाओं को माना ही जाये. लेकिन कई बातें मानी भी जाती है.
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि विधानसभा में कई तरह की विचारधारा वाले व्यक्ति बैठते हैं. झारखंड के विधायकों का आचरण अन्य राज्यों से कहीं ज्यादा बेहतर है, क्योंकि अब तक ऐसे हालात नहीं हुए हैं. सारे विधायक समझदार हैं और विरोध या प्रदर्शन होता ही रहता है, लेकिन यहां का तरीका पूरी तरह से लोकतांत्रिक ही होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement