रांचीः मैट्रिक संपूरक परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री जिलाें को भेज दी गयी है. परीक्षा दो पाली में दो अगस्त तक होगी. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 55 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में 25,380 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से पांच बजे तक होगी.
मैट्रिक संपूरक की प्रायोगिक परीक्षा तीन अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा पांच अगस्त तक संबंधित विद्यालय द्वारा ली जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्न पत्र, सादे अंक पत्र तथा सादा मानक अंक पत्र एक अगस्त तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
प्रायोगिक परीक्षा को लेकर उत्तरपुस्तिका विद्यालय द्वारा ही उपलब्ध करायी जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा का आंतरिक मूल्यांकन का अंक पत्र विद्यालय नौ अगस्त तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जैक कार्यालय में 12 अगस्त तक प्रायोगिक परीक्षा का अंक पत्र जमा किया जा सकता है. 25,380 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल रांची में बनाये गये पांच केंद्र, 2,047 विद्यार्थी देंगे परीक्षा मैट्रिक संपूरक परीक्षा को लेकर रांची में पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि रांची में जिला स्कूल, बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय, गौरीदत्त मंडेलिया उच्च विद्यालय, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय व राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय बरियातू में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
रांची में 2047 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इंटर के लिए राज्य में 51 केंद्र, 41,152 विद्यार्थी देंगे परीक्षा इंटरमीडिएट संपूरक परीक्षा एक अगस्त से शुरू होगी. इंटर संपूरक परीक्षा को लेकर राज्य भर में 51 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इंटर तीनों संकाय (कला, विज्ञान व वाणिज्य) मिला कर कुल 41,152 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा नौ अगस्त तक होगी. प्रवेश पत्र का वितरण 28 जुलाई से जैक कार्यालय में होगा.
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 14 अगस्त तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित कागजात पांच अगस्त तक प्राप्त किये जा सकते हैं. प्रायोगिक परीक्षा का अंक पत्र जमा करने की तिथि 17 अगस्त तक निर्धारित की गयी है. मैट्रिक संपूरक परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होगी. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा सामग्री सभी जिलों को भेज दिया गया है. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 55 केंद्र बनाया गया है. वहीं इंटर संपूरक परीक्षा एक अगस्त से शुरू होगी. इसके लिए भी केंद्र का निर्धारण कर लिया गया है.