Advertisement
कहीं पेड़ गिरे, कहीं पोल रात भर अंधेरे में रहे लोग
बारिश ने बढ़ायी मुश्किल, कई इलाकों में बिजली संकट रांची : राजधानी में बुधवार को हुई बारिश के कारण बड़े इलाके में घंटों बिजली गुल रही. शहर के गई हिस्सों में मंगलवार रात से ही बिजली गुल थी. सदर अस्पताल सब स्टेशन से दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही. मेन रोड, सदर अस्पताल, चडरी सहित […]
बारिश ने बढ़ायी मुश्किल, कई इलाकों में बिजली संकट
रांची : राजधानी में बुधवार को हुई बारिश के कारण बड़े इलाके में घंटों बिजली गुल रही. शहर के गई हिस्सों में मंगलवार रात से ही बिजली गुल थी. सदर अस्पताल सब स्टेशन से दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही. मेन रोड, सदर अस्पताल, चडरी सहित अन्य संबंधित इलाके में भी बिजली बंद थी.
चर्च रोड, पीपी कंपाउंड सहित अन्य बड़े इलाके में बीती रात दो बजे से बिजली नहीं थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि पीपी कंपाउंड में पिन इंश्यूलेटर पंक्चर कर गया था. वहीं, हजारीबाग रोड में जंक्शन बॉक्स में इंश्यूलेटर पंक्चर हो जाने के कारण बिजली बंद हो गयी थी. शाम सात बजे पूर्ण रूप से लाइन को दुरुस्त कर बिजली बहाल की गयी. हटिया ग्रिड के बाहर 33 केवी बेड़ो फीडर का तार हरमू व विधानसभा सब स्टेशन के लाइन पर गिर जाने के कारण रात दो बजे से बिजली बंद हो गयी थी.
इस कारण विधानसभा, सेक्टर थ्री सहित अन्य बड़े इलाके के उपभोक्ताओं को सुबह आठ बजे तक बिजली नहीं मिली. वहीं हरमू सब-स्टेशन से दिन के तीन बजे से सामान्य रूप से बिजली दी गयी. न्यू पुंदाग में पोल गिरने से एक ट्रांसफर्मर से बुधवार को बिजली बंद रही. वहीं महेंद्र सिंह धौनी के आवास के समीप लाइन में आयी खराबी को बुधवार को ठीक कर बिजली बहाल कर दी गयी. अशोक नगर के रोड नंबर पांच व छह के बीच पेड़ गिर जाने के कारण बिजली बंद हो गयी थी. उसे शाम सात बजे ठीक कर बिजली दी गयी.
आइआइसीएम के समीप चार पेड़ गिरे : आइआइसीएम कांके के गेट के समीप चार पेड़ गिर गया था. इससे दो पोल क्षतिग्रस्त हो गया. भागलपुर एरिया में तीन ट्रांसफारमर से बिजली बंद है. उसे गुरुवार को ठीक किया जायेगा. एयरपोर्ट सब स्टेशन के पीएचइडी सहित अन्य फीडरों से भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.
प्रोजेक्ट भवन सहित अन्य जगहों पर पेड़ गिरे : प्रोजेक्ट भवन सहित कई जगहों पर पेड़ गिर जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी थी.
उसे ठीक कर बिजली बहाल की गयी. यह पेड़ सेक्टर थ्री, बस स्टैंड धुर्वा, पारसटोली, चाणक्यपुरी, सेल सिटी सहित अन्य जगहों पर गिरा था. सेल सिटी के समीप स्थित ऋषभ नगर में तीन पोल टूट गया था. सेक्टर तीन में भी पेड़ गिर जाने से एक पोल टूट गया. इसके अलावा पीएचइडी फीडर से तार टूटने, धुर्वा व सिंह मोड़ इलाके में तार टूट जाने के कारण बिजली बंद हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement