Advertisement
बलिदान देनेवाले जवानों का कर्जदार है देश
रांची : बूटी मोड़ के समीप दीपाटोली छावनी स्थित झारखंड वार मेमोरियल में 18 वां कारगिल दिवस समारोह मनाया गया़ समारोह के मुख्य अतिथि ब्रह्मस्त्र कोर के जेनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुदर्शन श्रीकांता हसाबनिस थे़ मुख्य अतिथि सहित ब्रह्मस्त्र कोर कमांडर व मेजर जनरल एमएल मोहन बाबू ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी़ समारोह में […]
रांची : बूटी मोड़ के समीप दीपाटोली छावनी स्थित झारखंड वार मेमोरियल में 18 वां कारगिल दिवस समारोह मनाया गया़ समारोह के मुख्य अतिथि ब्रह्मस्त्र कोर के जेनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुदर्शन श्रीकांता हसाबनिस थे़ मुख्य अतिथि सहित ब्रह्मस्त्र कोर कमांडर व मेजर जनरल एमएल मोहन बाबू ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी़ समारोह में शहीदों की पत्नियों को कोकरेल ऑडिटोरियम में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया़
मेजर जनरल ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
मेजर जनरल एमएल मोहन बाबू ने कहा कि भारतीय सेना व देश उन जवानों का कर्जदार है, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया़ समारोह में शामिल युद्ध वीरों और वीर नारियों की उपस्थिति देख कर मोहन बाबू ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कोकरेल डिवीजन द्वारा युद्ध वीरों व नारियों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया़
क्यों मनाया जाता है कारगिल दिवस
26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को सभी चौकियों से खदेड़ कर अपना अधिकार जमाया था़ दो माह तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के जवानों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए जीत हासिल की. इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन विजय दिया गया था़ अॉपरेशन विजय की सफलता की याद में इस दिन काे कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
शहीदों की पत्नियों व वीर नारियों को सम्मानित किया गया
इस दौरान शहीद की पत्नियों व वीर नारियों को सम्मानित किया गया़ सम्मानित होनेवालों में संध्या देवी, मिला उरांव, इमीलेयानी एक्का, बलमदीना एक्का, उर्मिला केरकेट्टा, बेमा डेथा किरो, शिलमति कुजूर, सुबासी बागे, शिलबासी तिरू, डॉ प्रिया संकल्प, संकलिया देवी, मंजू देवी, इग्नेसिया रुंडा व सालेन तिर्की के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement