रांची: स्टील फैक्टरी के मालिक अखिलेश पांडेय के अशोकनगर स्थित आवास में शनिवार की रात हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी के मामले की जांच शुरू हो गयी है. अरगोड़ा पुलिस सोमवार को भी अखिलेश पांडेय के घर पर गयी. पुलिस के साथ एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और फिंगर प्रिंट के एक्सपर्ट भी थे.
रविवार को पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से भी अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की थी. लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी थी. एफएसएल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्टस ने घर से कुछ नमूने जुटाये हैं.इस बीच सूत्रों ने बताया कि पुलिस को कुछ स्थानीय चोरों पर शक है.
पुलिस ने बंगाल व स्थानीय दागी अपराधियों पर चोरी में लिप्त होने का संदेह जताया है. मामले में पुलिस ने दर्जन भर अपराधियों से कड़ी पूछताछ की है. चार-पांच अपराधियों को सोमवार की रात भी पुलिस ने पकड़ा है. अरगोड़ा थाना प्रभारी पीके दास के अनुसार चोरी कितने हुई है, इसका जिक्र प्राथमिकी में नहीं है. प्राथमिकी में बताया गया है कि चार लाख नकद, 50 सोने के बिस्कुट, विदेशी पिस्तौल, एक गोली, हीरे के गहने, 10 सोने की चेन, हार, हीरा जड़े 10 और 20 सोने की अंगूठी, मंगटिका और सोने के सिक्कों की चोरी हुई है. सोमवार को सिटी एसपी ने घरवालों का बयान दर्ज किया. एक टीम बंगाल भेजी गयी है.