रांची: प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2013-2014 के अंतिम दिन 31 मार्च को गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के वेतन के लिए 43 करोड़ 13 लाख 33 हजार 124 रुपये की निकासी की गयी. यह राशि राज्य के 15 जिलों के 705 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी.
इन विद्यालयों में कार्यरत लगभग 2,853 शिक्षकों को चालू वित्तीय वर्ष के चार माह के बकाया वेतन का भुगतान किया जायेगा. झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक जीतवाहन उरांव से मिल कर वेतन राशि विमुक्त करने पर आभार प्रकट किया.
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष ब्रदर सीरिल लकड़ा, महासचिव निरंजन कुमार शांडिल, बाबर मिर्जा, महेंद्र खेस, फादर ओबतरुस बेक, दिलीप, राजेंद्र गोप, मोनिका तिर्की आदि शामिल थे. वहीं छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री रामानुज शर्मा, सामुएल तिर्की व पीटर खेस ने कहा कि वेतन की राशि विद्यालय के खाते में चली गयी है. वहीं से शिक्षकों को भुगतान किया जायेगा.