22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में बिजली आपूर्ति चरमरायी

घंटों बड़े इलाके में बिजली गुल देर रात तक अंधेरे में रहे लोग रांची : शहरी इलाके में दो दर्जन से अधिक जगहों पर और ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह तार पर पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. विभाग के अनुसार 50 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हो गये हैं. कई उपकरण […]

घंटों बड़े इलाके में बिजली गुल देर रात तक अंधेरे में रहे लोग
रांची : शहरी इलाके में दो दर्जन से अधिक जगहों पर और ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह तार पर पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. विभाग के अनुसार 50 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हो गये हैं. कई उपकरण भी नष्ट हुए हैं. इससे बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को घंटों बिजली नहीं मिल रही. लगातार हो रही बारिश से मरम्मत कार्य बाधित हो रहा है. हरमू सब स्टेशन के ओल्ड हरमू फिडर से छह घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रही. न्यू पुंदाग में पोल गिर जाने के कारण बड़े इलाके में आपूर्ति बाधित है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि उसे बुधवार को ठीक किया जायेगा.
इटकी रोड में नदी के समीप पोल पानी में बह गया. इससे हटिया राजभवन लाइन से बिजली की आपूर्ति बंद है. शाम 7.50 बजे के बाद इस लाइन में खराबी आ गयी थी. राजभवन सबस्टेशन को कांके फिडर से बिजली दी जा रही थी. एयरपोर्ट सब स्टेशन के पीएचइडी सहित अन्य फिडरों से भी आपूर्ति प्रभावित हुई. बरियातू रोड स्थित गौतमबुद्ध मार्ग में बुधवार को बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. कांके रोड स्थित जयपुर-कैंगे इलाके में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं है.
कहां क्या गड़बड़ी
हरमू रोड में महेंद्र सिंह धौनी के घर के पास, न्यू पुंदाग के पास पोल गिरा, हॉस्पिटल लाइन में पेड़ गिरा, कांके-पतगाइं में पेड़ गिरा, जयपुर, एदलहातु, उपायुक्त आवास के समीप पेड़ गिरा, धावा नगर में पोल टूटा, टाटीसिलवे में सेनोटोरियम के समीप पेड़ गिरा, गौतमबुद्ध मार्ग में पेड़ गिरा, नामकुम में पीन इंसुलेटर पंक्चर. सदाबहार चौक में पोल टेढ़ा हुआ, रातू रोड में पेड़ गिरा, बैंक ऑफ इंडिया फिडर में पेड़ की डाली गिरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें