28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पर आम का पेड़ गिरा तीन की मौत, छह घायल

हादसा : रातू थाना क्षेत्र के तिलता के समीप सुबह 08:00 बजे हुआ हादसा रांची/ रातू : रातू थाना क्षेत्र के तिलता के समीप मंगलवार सुबह 08:00 बजे टेंपो पर आम का सूखा पेड़ गिर गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत […]

हादसा : रातू थाना क्षेत्र के तिलता के समीप सुबह 08:00 बजे हुआ हादसा
रांची/ रातू : रातू थाना क्षेत्र के तिलता के समीप मंगलवार सुबह 08:00 बजे टेंपो पर आम का सूखा पेड़ गिर गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद ऑटो चालक डर से भाग निकला.
मेरियाटाड़ से रांची जाने के लिए कुछ लोग टेंपो (जेएच01एएच-3450) पर सवार हुए.
टेंपो तिलता के समीप से गुजर रहा था, तभी अचानक वहां आम का बड़ा सूखा पेड़ टेंपो के ऊपर गिर गया. पेड़ के गिरने से टेंपो में सवार नौ लोग दब गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. वहीं, रोड जाम हो गया. ग्रामीणों की सहायता से दबे हुए लोगों को टेंपो से निकाला गया और उन्हें सीएचसी रातू भेजा गया.
डॉक्टर और एंबुलेंस चालक नदारद
जब मरीजों को लोग सीएचसी लेकर पहुंचे, तो वहां कोई डॉक्टर नहीं था. लोगों ने 08:30 बजे तक इंतजार किया, लेकिन डॉक्टर नहीं आये. लोग घायलों को रिम्स ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक को ढूंढने लगे, लेकिन वह भी नहीं मिला. लोगों ने सीएचसी प्रभारी को फोन भी किया, इसके बावजूद कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा. 09:45 बजे डॉ कुसुम बाड़ा सीएचसी पहुंचीं, लेकिन तब तक घायल शोभा रानी (24 वर्ष) अौर नंद किशोर गुप्ता (35 वर्ष) की मौत हो चुकी थी. दोनों मेरियाटाड़ के रहनेवाले थे. बाद में घायल राकेश विश्वकर्मा, शंभु प्रसाद, जगत साहू, प्रियंका कुमारी, प्रकाश कुमार व चंदन उरांव को रिम्स भेजा गया. रिम्स लाये जाने के बाद चंदन उरांव की मौत हो गयी. वह बड़का टोली का रहने वाला था. इधर, रातू पुलिस ने क्रेन बुला कर सड़क पर से गिरे पेड़ को हटाया. इसके बाद करीब 11 बजे आवागमन दोबारा शुरू हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें