27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने सभी पीएचसी व सीएचसी प्रभारियों को जारी किया शो-कॉज, कहा सरकार सोने के लिए वेतन नहीं देती

रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने राजधानी के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के प्रभारियों को शो-कॉज जारी किया है. मंत्री ने पूछा है कि सरकार आपको वेतन सोने के लिए नहीं देती. स्वास्थ्य केंद्रों में अगर ताले बंद रहेंगे, तो मरीज इलाज कैसे करायेंगे? स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को पत्रकारों […]

रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने राजधानी के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के प्रभारियों को शो-कॉज जारी किया है. मंत्री ने पूछा है कि सरकार आपको वेतन सोने के लिए नहीं देती. स्वास्थ्य केंद्रों में अगर ताले बंद रहेंगे, तो मरीज इलाज कैसे करायेंगे? स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे.

गौरतलब है कि ‘प्रभात खबर’ ने शनिवार रात ओरमांझी, कांके और नामकुम सीएचसी सहित रिम्स व सदर अस्पताल का जायजा लिया था. रात में अधिकांश अस्पताल की इमरजेंंसी बंद मिली थी. आधे घंटे तक दरवाजा खटखटाने पर सोये कर्मचारियों ने इमरजेंसी का ताला खोला. नींद में कर्मचारी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर का नाम तक नहीं बता पाये थे. इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मामले की जांच करायी जायेगी आैर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
रात में सिविल सर्जन करेंगे स्वास्थ्य केंद्रों का मुआयना
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सिविल सर्जन को राजधानी के सभी पीएचसी और सीएचसी का औचक निरीक्षण करने के लिए कहा गया है. उन्हें रात में अस्पतालों का मुआयना कर यह देखने को कहा गया है कि कहीं स्वास्थ्य केंद्रों में ताला तो नहीं लगा रहता है. हम डाॅक्टर को हर सुविधा देने को तैयार कर रहे हैं, लेकिन उनको काम करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें