22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपाधीक्षक कार्यालय में हाजिरी बनायेंगे डॉ आलम

रांची. रिम्स यूरोलॉजी विभाग के सीनियर रेसीडेंट डॉ अफसर आलम अब उपाधीक्षक कार्यालय में हाजिरी बनायेंगे. हाजिरी बनाने के बाद वह दिन भर उपाधीक्षक कार्यालय में ही बैठेंगे. सोमवार को वह उपाधीक्षक कार्यालय में आये. हाजिरी बनायी और थोड़ी देर तक बैठे. गाड़ी में पत्नी बैठी है, कह कर चले गये. उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव […]

रांची. रिम्स यूरोलॉजी विभाग के सीनियर रेसीडेंट डॉ अफसर आलम अब उपाधीक्षक कार्यालय में हाजिरी बनायेंगे. हाजिरी बनाने के बाद वह दिन भर उपाधीक्षक कार्यालय में ही बैठेंगे. सोमवार को वह उपाधीक्षक कार्यालय में आये. हाजिरी बनायी और थोड़ी देर तक बैठे. गाड़ी में पत्नी बैठी है, कह कर चले गये.

उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि नियमानुसार डॉ अफसर आलम को यहीं हाजिरी बनानी है. उनके लिए उपस्थिति पंजिका बना दी गयी है. हाजिरी बनाने के बाद उनको दिन भर यहीं रहना होगा.
स्वीकार रहे गलती : गुड़िया के पति प्रदीप ने बताया कि उसके पास डाॅक्टर से बातचीत की वीडियो रिकाॅर्डिंग है, जिसमें डॉक्टर अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिंता मत करो, निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने के लिए तुमको ले जायेंगे, जहां तुमको पैसा नहीं देना होगा. हम प्रयास करेंगे कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर, बेहोशी के डाॅक्टर व दवा का पैसा नहीं लगे. हालांकि, रिम्स उपाधीक्षक से बातचीत करने के दौरान वह अपनी गलती स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह लेक व्यू अस्पताल नहीं गये थे, जबकि सूत्र बताते हैं कि डॉ अफसर वहां गये थे.
नहीं मान रहे हैं डाॅक्टर, लिख रहे हैं बाहरी दवा
रिम्स के अधिकांश विभाग के डॉक्टर अस्पताल में दवा रहते हुए भी बाहर की दवा लिखते हैं. डॉक्टरों की दुकान फिक्स है. बकायदा मरीज को वह दुकान का नाम तक लिख देते हैं. बाहर की दवा लिखने का काम रिम्स के सीनियर डॉक्टर को है. रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉक्टर आरके श्रीवास्तव ने कहा कि अगर डॉक्टर रिम्स की दवा के बजाय बाहर की दवा लिखते हैं, तो प्रमाण मिलते ही उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें