22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने दिल्ली में दिया धरना

रांची : एआइफुक्टो के आह्वान पर 24 जुलाई को देश भर के विवि शिक्षकों ने नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर परिसर में धरना दिया. इस धरना में झारखंड से भी 50 से अधिक विवि शिक्षक शामिल हुए. शिक्षक सातवें वेतनमान लागू करने की मांग कर रहे. हैं, वहीं शिक्षा के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. […]

रांची : एआइफुक्टो के आह्वान पर 24 जुलाई को देश भर के विवि शिक्षकों ने नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर परिसर में धरना दिया. इस धरना में झारखंड से भी 50 से अधिक विवि शिक्षक शामिल हुए. शिक्षक सातवें वेतनमान लागू करने की मांग कर रहे.

हैं, वहीं शिक्षा के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. झारखंड से शामिल फुटाज के महासचिव डॉ मिथिलेश ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ हरिअोम पांडेय, डॉ एलके कुंदन, डॉ अयूब, डॉ एसएम अब्बास, डॉ राजकुमार, डॉ पीके सिंह, डॉ एसके डे, डॉ जेएन सिंह, डॉ एनके सिंह, आरके प्रसाद, डॉ एके संतोष, डॉ कौशलेंद्र, डॉ सुबोध, डॉ जेके सिंह, डॉ एजे सिंह, डॉ आरके भारती, डॉ ए दयाल, डॉ एमपी सिंह, डॉ सुशील मिश्रा आदि शामिल हुए. डॉ मिथिलेश ने बताया कि अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को नियमित करने, एपीआइ पद्धति समाप्त करना, न्यू पेंशन स्कीम को वापस लेना, शिक्षा के बजट में कटौती नहीं करना, यूजीसी व एआइसीटीइ को समाप्त नहीं करना उनकी मांगों में मुख्य रूप से शामिल है.

इसके अलावा छठे वेतनमान में आयी विसंगतियों को दूर किया जाये. रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाये. इसके अलावा शिक्षक नियुक्ति में नेट/स्लेट/बेट की तरह पीएचडी को भी पूर्व की भांति शामिल रहने दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें