Advertisement
चुटिया में घर के बाथरूम में मिला युवक का शव
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर नौ निवासी युवक सूरज कुमार का शव घर के बाथरूम में मिला. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर चुटिया की पुलिस घटना की जांच करने उसके घर पहुंची. जांच करने के दौरान परिजन और आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि सूरज सीताराम […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर नौ निवासी युवक सूरज कुमार का शव घर के बाथरूम में मिला. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर चुटिया की पुलिस घटना की जांच करने उसके घर पहुंची.
जांच करने के दौरान परिजन और आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि सूरज सीताराम महतो का इकलौता पुत्र था. वह शनिवार की रात बाथरूम गया था.
जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आया, तब परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जब परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा खोल कर देखा तो वह गिरा पड़ा था. उसके मुंह से कुछ निकल रहा था. परिजन बचे होने की आस में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. पुलिस के अनुसार परिजन सूरज के शव का अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं. मौत की वजह के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement