Advertisement
चाकू लगे युवक की हालत बिगड़ी, मेदांता रेफर किया
जख्म से खून का रिसाव बंद नहीं हो रहा रांची : रातू रोड दुर्गा मंदिर के पास फल दुकान चलानेवाले आकाश कुमार गुप्ता को उसके फुफरे भाई विशाल ने चाकू मार दिया था. उसे रिम्स में भरती कराया गया था, वहां उसकी हालत बिगड़ गयी़ पेट में चाकू लगने से हुए जख्म से खून का […]
जख्म से खून का रिसाव बंद नहीं हो रहा
रांची : रातू रोड दुर्गा मंदिर के पास फल दुकान चलानेवाले आकाश कुमार गुप्ता को उसके फुफरे भाई विशाल ने चाकू मार दिया था. उसे रिम्स में भरती कराया गया था, वहां उसकी हालत बिगड़ गयी़ पेट में चाकू लगने से हुए जख्म से खून का रिसाव बंद नहीं हो रहा है, जिस कारण उसे ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया है़
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ वह बेहाेश है़ बुधवार की रात बकाया रुपये मांगने आये विशाल कुमार, आकाश के पिता के साथ गाली-गलौज कर रहा था़ उसी विवाद में आकाश व विशाल में झगड़ा हुआ था़
इस दौरान विशाल ने आकाश को छाती व पेट मेें चाकू मार दिया था. उसे सेवा सदन अस्पताल के बाद रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में भरती कराया गया था़ कई यूनिट खून चढ़ने के बाद भी जब खून का रिसाव बंद नहीं हुआ, तो परिजन ने आकाश को मेदांता में भरती कराया है़ इधर, सुखदेवनगर पुलिस ने चाकू मारने वाले आकाश के फुफरे भाई विशाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर रिमांड होम भेज दिया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement