22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सितंबर से शिक्षकों के लिए शुरू होगी बैज योजना : नीरा यादव

रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि पांच सितंबर को शिक्षकों के लिए बैज योजना शुरू की जायेगी. बैच में शिक्षक का नाम और वे किस स्कूल के शिक्षक हैं, इसकी जानकारी रहेगी. ऐसा होने पर समाज में शिक्षकों को अलग पहचान मिलेगी. डॉ यादव ने यह घोषणा रविवार को भाजपा शिक्षा […]

रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि पांच सितंबर को शिक्षकों के लिए बैज योजना शुरू की जायेगी. बैच में शिक्षक का नाम और वे किस स्कूल के शिक्षक हैं, इसकी जानकारी रहेगी. ऐसा होने पर समाज में शिक्षकों को अलग पहचान मिलेगी. डॉ यादव ने यह घोषणा रविवार को भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में की. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रकोष्ठ, सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं को जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक पहुंचाने का काम करे.
इससे पहले उदघाटन सत्र में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पार्टी की विचारधारा व सरकारी योजनाओं को बुद्धिजीवियों तक पहुंचाना प्रकोष्ठ का दायित्व है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य में खास कर आदिवासियों के बीच शिक्षा की अलख जगाने को लेकर प्रकोष्ठ काम करेगा. सभी जिलों में कमेटी का गठन हो चुका है.
राज्य के स्कूलों, कॉलेजों में कार्यशाला व सेमिनार आयोजित कर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को सकार किया जायेगा. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां, शिव पूजन पाठक, प्रवीण कुमार, कन्हैया विश्वकर्मा के अलावा प्रकोष्ठ के विभिन्न जिलों से आये संयोजक व सह संयोजक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें