हंगामा होने के बाद तुपुदाना ओपी पुलिस व पीसीआर के जवान पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत कराया और पेट्रोल पंप संचालक से पूछताछ की. पुलिसकर्मियों ने सभी (जो भी शिकायत करने वाले थे) का परचा देख कर पूरा पैसा लौटाने को कहा.पैसा लौटाने के बाद लोग शांत हुए. वहीं बस मालिक राजेश सिंह ने पुलिस से कहा कि मेरी बस का इंजन खराब हो गया. इसकी भरपाई कौन करेगा. इस पर पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक से भरपाई करने की बात कही. पुलिस ने लोगों द्वारा दिये गये लिखित आवेदन को इंडियन ऑयल के अधिकारी को सौंप दिया.
वहीं ऑटो (जेएच 01एआर 4149) चालक बबलू गोप ने बताया कि खेलगांव से अंगराबारी जाने के क्रम में शकलदीप पेट्रोल पंप से 400 रुपये का ऑटो में डीजल भरवाया. कुछ दूर जाने के बाद ऑटो अचानक से बंद हो गया. वहीं ट्रक चालक (जेएच01एई 3152) लखन ने बताया कि मैंने 25 सौ का डीजल भरवाया. कुछ दूर जाने के बाद ट्रक बंद हो गया. जब बोतल में डीजल निकाल कर चेक किया, तो डीजल में पानी मिला हुआ पाया.