19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी युक्त डीजल मिलने पर पेट्रोल पंप में हंगामा

रांची/हटिया : हटिया के स्वर्णरेखा नदी पुल के पास स्थित शकलदीप सन्स फ्यूल पेट्रोल पंप पर लोगों ने शनिवार को हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि इस पेट्रोल पंप से पानी युक्त डीजल दिया जा रहा है. माप भी कम है. शिकायत करने के बाद भी पेट्रोल पंप मालिक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की […]

रांची/हटिया : हटिया के स्वर्णरेखा नदी पुल के पास स्थित शकलदीप सन्स फ्यूल पेट्रोल पंप पर लोगों ने शनिवार को हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि इस पेट्रोल पंप से पानी युक्त डीजल दिया जा रहा है. माप भी कम है. शिकायत करने के बाद भी पेट्रोल पंप मालिक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. शनिवार को पेट्रोल पंप से जितने भी लोगों ने डीजल/पेट्रोल लिया,सभी का वाहन बंद हो गया.

हंगामा होने के बाद तुपुदाना ओपी पुलिस व पीसीआर के जवान पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत कराया और पेट्रोल पंप संचालक से पूछताछ की. पुलिसकर्मियों ने सभी (जो भी शिकायत करने वाले थे) का परचा देख कर पूरा पैसा लौटाने को कहा.पैसा लौटाने के बाद लोग शांत हुए. वहीं बस मालिक राजेश सिंह ने पुलिस से कहा कि मेरी बस का इंजन खराब हो गया. इसकी भरपाई कौन करेगा. इस पर पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक से भरपाई करने की बात कही. पुलिस ने लोगों द्वारा दिये गये लिखित आवेदन को इंडियन ऑयल के अधिकारी को सौंप दिया.
क्या कहते हैं भुक्तभोगी
सिमडेगा जा रही द्रुतगामी बस (जेएच 01बीजेड 9275) के कर्मी ने बताया कि सुबह में पेट्रोल पंप से डीजल लिया. कुछ दूर जाने के बाद बस बंद हो गयी. बस यात्रियों से भरी थी. जब मिस्त्री को दिखाया, तो उसने बताया कि इंजन में पानी चला गया है. डीजल में पानी मिला हुआ.

वहीं ऑटो (जेएच 01एआर 4149) चालक बबलू गोप ने बताया कि खेलगांव से अंगराबारी जाने के क्रम में शकलदीप पेट्रोल पंप से 400 रुपये का ऑटो में डीजल भरवाया. कुछ दूर जाने के बाद ऑटो अचानक से बंद हो गया. वहीं ट्रक चालक (जेएच01एई 3152) लखन ने बताया कि मैंने 25 सौ का डीजल भरवाया. कुछ दूर जाने के बाद ट्रक बंद हो गया. जब बोतल में डीजल निकाल कर चेक किया, तो डीजल में पानी मिला हुआ पाया.
क्या कहते हैं पेट्रोल पंप के संचालक
इस मामले में पूछे जाने पर शकलदीप सन्स पेट्रोल पंप के मालिक रविंदर चौधरी ने कहा कि बारिश के कारण टंकी में पानी चला गया होगा. इसकी जांच करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें