23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं सशक्त होंगी, तो काेई नहीं कर सकेगा प्रताड़ित : जस्टिस प्रकाश

रांची : यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज, हजारीबाग के तत्वावधान में आर्यभट्ट हॉल में शनिवार को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति अंजना उपस्थित थीं. पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद डॉ तरुण मंडल वक्ता के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर यूएलसी के […]

रांची : यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज, हजारीबाग के तत्वावधान में आर्यभट्ट हॉल में शनिवार को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति अंजना उपस्थित थीं. पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद डॉ तरुण मंडल वक्ता के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर यूएलसी के चतुर्थ जनरल का विमोचन किया गया. मुख्य अतिथि पटना हाइकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश अंजना प्रकाश ने कहा कि महिलाअों को सशक्त व आक्रमक होना चाहिए, ताकि कार्यस्थल पर उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं कर सके.
पूर्व सांसद डॉ तरुण मंडल ने कहा कि कार्यस्थलों पर उत्पीड़न की घटनाएं पूरी दुनिया में होती है. इसे रोकने के लिए सिर्फ कानून बनाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसका अनुपालन भी जरूरी है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश शरण ने कहा कि महिलाअों को एक वस्तु या संपत्ति माना जाता है, लेकिन यह धारणा अथवा विचारधारा बिल्कुल गलत है. महिलाअों की समानता व गरिमा हरहाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए.
प्रति कुलपति डॉ कुनूल कंडीर, कुलसचिव बीपी रूखियार और कॉलेज प्राचार्य प्रो जयदीप सान्याल ने भी विचार रखे. इस अवसर पर प्रो अभिषेक राज, लक्ष्मी सिंह, बी कुमार, सुकल्याण मोइत्रा, ऊषा सिंह, भाई मुकेश कुमार, पूजा, आशीष, अजय, राैशन, सरिता, मोनालिसा सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें