22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन पहले खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया था हस्तक्षेप घटी टमाटर की कीमत

रांची : खाद्य आपूर्ति और सार्वजनिक उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय की चेतावनी के बाद टमाटर के मूल्यों में कमी आयी है. श्री राय ने 20 जुलाई को विभागीय सचिव को निर्देश दिया था कि चेंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों से बात कर मूल्यों पर नियंत्रण करायें. उन्होंने कहा था कि रोजाना उपयोग की […]

रांची : खाद्य आपूर्ति और सार्वजनिक उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय की चेतावनी के बाद टमाटर के मूल्यों में कमी आयी है. श्री राय ने 20 जुलाई को विभागीय सचिव को निर्देश दिया था कि चेंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों से बात कर मूल्यों पर नियंत्रण करायें. उन्होंने कहा था कि रोजाना उपयोग की वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित रखने का काम खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग का है. इस पर अधिकारियों को तत्परता बरतनी चाहिए. इसके बाद मंडी में टमाटर की कीमत 40-50 रुपये किलो तक कम हुई है.

अन्य सब्जियों के दाम भी पहले की तुलना में कम हुए हैं. राजधानी की विभिन्न मंडियों में लोकल टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे हैं. पहले लोकल टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं बेंगलुरू का टमाटर 120 रुपये किलो बिक रहा था, जो अब 70-80 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं फ्रेंच बीन समते अन्य हरी सब्जियों की कीमतें भी कम हुई हैं.

अन्य सब्जियों के भाव भी हुए कम
सब्जी अभी पहले
टमाटर (लोकल) 50-60 100
टमाटर (बेंगलुरू) 70-80 120
फ्रेंच बीन 55-60 80
कद्दू 20 25
धनिया पत्ता 100 120
हरी मिर्च 60-70 80
नेनुआ 20-25 30
शिमला मिर्च 40 40
कच्चू 20-24 30
झिंगी (सतपुतिया) 30 30
भिंडी 30 से 40 40
बोदी 24 30
ओल (मद्रासी) 40 40
बैंगन 30 30
सब्जियों की कीमत (दर प्रति किलो रुपये में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें