18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को मार्केटिंग बोर्ड का फरमान, डीसी ऑफिस में बनायेंगे हाजिरी

रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के नये फरमान से झारखंड स्थित बाजार समिति के पदाधिकारी व कर्मचारी परेशान हैं. वे ड्यूटी करेंगे बाजार समिति परिसर में और हाजिरी बनायेंगे जिला के उपायुक्त कार्यालय में. वैसे बाजार समिति, जो जिला मुख्यालय में स्थित नहीं है, वहां अनुमंडल कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से […]

रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के नये फरमान से झारखंड स्थित बाजार समिति के पदाधिकारी व कर्मचारी परेशान हैं. वे ड्यूटी करेंगे बाजार समिति परिसर में और हाजिरी बनायेंगे जिला के उपायुक्त कार्यालय में. वैसे बाजार समिति, जो जिला मुख्यालय में स्थित नहीं है, वहां अनुमंडल कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से हाजिरी बनेगी. यह आदेश पर्षद के सचिव के हस्ताक्षर से निकाला गया है.

इधर, हालात यह है कि झारखंड के कई-कई बाजार समिति और उपायुक्त कार्यालय या एसडीओ कार्यालय की दूरी लगभग 30-30 किलोमीटर तक है. यानी हर कार्य दिवस में उन्हें इतना सफर तय करना होगा और तब ड्यूटी शुरू होगी.
हाजिरी बनाने के चक्कर में काम होगा प्रभावित : सरायकेला के गम्हरिया स्थित बाजार समिति से उपायुक्त कार्यालय की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है. चाकुलिया स्थित बाजार समिति से घाटशिला स्थित अनुमंडल कार्यालय की दूरी लगभग 30 किलोमीटर और उपायुक्त कार्यालय की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है. वहीं बेरमो स्थित बाजार समिति से अनुमंडल कार्यालय की दूरी लगभग 30 किलोमीटर और उपायुक्त कार्यालय की दूरी लगभग 55 किलोमीटर है. इसी प्रकार जामताड़ा के राजबाड़ी स्थित बाजार समिति से एसडीओ कार्यालय की दूरी लगभग पांच किलोमीटर, कोडरमा के तिलैया स्थित बाजार समिति से उपायुक्त कार्यालय की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है. वहीं देवघर के झौंसाडीह बाजार समिति से सत्संग चौक, कचहरी स्थित उपायुक्त कार्यालय की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है. रांची के पंडरा बाजार से उपायुक्त कार्यालय की दूरी लगभग सात किलोमीटर है. मतलब यह कि हर दिन पदाधिकारियों-कर्मचारियों को हाजिरी बनाने के लिए इतनी दूरी तय करनी होगी. ड्यूटी आने और जाने के समय बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी बनानी है. इससे काम भी प्रभावित होगा. यह सिर्फ बानगी भर है, यह परेशानी सभी जगहों पर है.
रांची में छह घंटे ही ड्यूटी कर पायेंगे कर्मचारी
पंडरा बाजार समिति की बात करें, तो पंडरा बाजार से उपायुक्त कार्यालय की दूरी लगभग सात किलोमीटर है. अगर वे सुबह नौ बजे हाजिरी बनाते हैं, तो लगभग आधा से एक घंटा पंडरा बाजार पहुंचने में लगेगा. वहीं शाम में फिर वापस आकर उपायुक्त कार्यालय में हाजिरी बनानी होगी. इस क्रम में एक से दो घंटा बरबाद होगा. जाहिर है इससे काम पर असर पड़ेगा. आठ घंटे की जगह छह घंटे ही ड्यूटी कर पायेंगे. रातू रोड में सुबह व शाम में सड़के जाम रहतीं हैं. पदाधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होती है.
बाजार समिति में क्यों नहीं बायोमेट्रिक मशीन
समिति के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का कहना है कि जब बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी बनवाना है, तो बाजार समिति परिसर में मशीन क्यों नहीं लगाया जाता है. उपायुक्त कार्यालय या अनुमंडल कार्यालय आने-जाने में अच्छा-खासा समय लग जायेगा. इससे काम भी प्रभावित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें