27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स प्रबंधन ने डाॅक्टरों से पूछा : ड्यूटी आवर में बिना सूचना के कहां गये थे?

रांची : विधानसभा की लोकलेखा समिति ने गुरुवार को रिम्स का निरीक्षण किया था. उस दौरान कई विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर और डॉक्टरों नदारद थे. इन सभी लोगों को रिम्स प्रबंधन ने शो-कॉज जारी कर दिया है. पूछा गया है कि ड्यूटी आवर में अाप बिना सूचना के कहां गये थे? प्रबंधन सभी को जल्द से जल्द […]

रांची : विधानसभा की लोकलेखा समिति ने गुरुवार को रिम्स का निरीक्षण किया था. उस दौरान कई विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर और डॉक्टरों नदारद थे. इन सभी लोगों को रिम्स प्रबंधन ने शो-कॉज जारी कर दिया है. पूछा गया है कि ड्यूटी आवर में अाप बिना सूचना के कहां गये थे? प्रबंधन सभी को जल्द से जल्द शो-कॉज का जवाब देने को कहा गया है.
लोकलेखा समिति के सदस्यों के रिम्स आने का कार्यक्रम पहले से तय था. इसकी सूचना सभी विभागाध्यक्षों, प्रोफेसरों और डॉक्टरों को पूर्व में ही दी जा चुकी थी. साथ ही सभी को अस्पताल में रहने का निर्देश भी दिया गया था. इसके बावजूद ज्यादातर विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर और डॉक्टर गुरुवार को अपने चेंबर में नहीं थे. इन सभी को शो-कॉज जारी करने के बाद रिम्स के प्रभारी निदेशक सह डीन डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि अब औचक निरीक्षण होगा. दोपहर में निरीक्षण कर यह देखा जायेगा कि कौन-कौन से डॉक्टर अपने चेंबर में मौजूद नहीं है. चेंबर में नहीं मिलने पर संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई होगी.
दिन भर फाइलें खंगालते रहे अधिकारी : लोकलेखा समिति द्वारा नाराजगी जताने के बाद शुक्रवार को प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, लेखा अधिकारी जारिका एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ रघुनाथ फाइलों को खंघालते रहे. कर्मचारियों द्वारा फाइल नहीं उपलब्ध कराने पर डॉ श्रीवास्तव नाराज भी हो रहे थे. डॉ रघुनाथ को उन्होंने कहा कि हर हाल में मुझे फाइल चाहिए. समिति ने जिन-जिन बिंदुओं पर आपत्ति जतायी थी, प्रभारी निदेशक ने उनसे जुड़ी सभी फाइलें मंगा कर उनका मुआयना किया. कैंसर सर्जरी के लिए मंगायी गयी ओटी टेबल के बारे में पता चला कि ओटी टेबल का उपयोग नहीं हो रहा है. यह टेबल पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ वीके जैन के समय मंगायी गयी थी. पूछा गया कि ओटी टेबल काे इंस्टाल किया गया था या नहीं? काफी खोजबीन के बाद पता चला कि टेबल का उपयोग उस समय भी हुआ था और आज भी हो रहा है.
लाेकलेखा समिति को हमारी टीम पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करा पायी. टीम असफल रही है. समिति के सदस्यों द्वारा पूछे गये कई सवालों का जवाब हमारे पास थे, लेकिन हम सही रूप में प्रस्तुत नहीं कर पाये. हमारे द्वारा आपत्ति की समीक्षा की जा रही है. एक-एक बिंदु पर संबंधित व्यक्ति से जानकारी एकत्र की जा रही है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें