चर्च के मॉडरेटर बिशप जोहन डांग ने इस चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सुदीर्घ प्रशासनिक अनुभव का लाभ कलीसिया को मिलेगा. यह बात भी रेखांकित होगी कि चर्च सिर्फ जेंडर जस्टिस की बात नहीं करता. सुजया कुजूर वर्तमान में भारत सरकार के उपक्रम न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन इंडिया में जीएम (एचआर) के पद पर कार्यरत हैं व मुंबई काॅरपोरेट ऑफिस में पदस्थापित हैं. इससे पूर्व वे सीसीएल रांची व एचइसी रांची में एचआर प्रोफेशनल के रूप में कार्य कर चुकी हैं.
इस पद के लिए एस गोडेम टोपनो, सुबोध रतन तिग्गा, रेव्ह मोहन लाल ने भी इंटरव्यू दिया था़ दो नवंबर 1845 में छोटानागपुर में स्थापित इस कलीसिया के 12 राज्यों में 1950 चर्च है़ं