27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटानागपुर की सबसे पुरानी कलीसिया ने पहली बार महिला को दी जिम्मेवारी, सुजया होंगी नयी महासचिव

रांची: छोटानागपुर के सबसे पुरानी कलीसिया जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम ने पहली बार एक महिला सुजया कुजूर को महासचिव चुना है़ उन्हें सितंबर के पहले सप्ताह में पदभार ग्रहण करना है. वे एलियाजर टोपनो की जगह लेंगी, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. चर्च के मॉडरेटर बिशप जोहन डांग ने इस चयन […]

रांची: छोटानागपुर के सबसे पुरानी कलीसिया जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम ने पहली बार एक महिला सुजया कुजूर को महासचिव चुना है़ उन्हें सितंबर के पहले सप्ताह में पदभार ग्रहण करना है. वे एलियाजर टोपनो की जगह लेंगी, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

चर्च के मॉडरेटर बिशप जोहन डांग ने इस चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सुदीर्घ प्रशासनिक अनुभव का लाभ कलीसिया को मिलेगा. यह बात भी रेखांकित होगी कि चर्च सिर्फ जेंडर जस्टिस की बात नहीं करता. सुजया कुजूर वर्तमान में भारत सरकार के उपक्रम न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन इंडिया में जीएम (एचआर) के पद पर कार्यरत हैं व मुंबई काॅरपोरेट ऑफिस में पदस्थापित हैं. इससे पूर्व वे सीसीएल रांची व एचइसी रांची में एचआर प्रोफेशनल के रूप में कार्य कर चुकी हैं.

इस पद के लिए एस गोडेम टोपनो, सुबोध रतन तिग्गा, रेव्ह मोहन लाल ने भी इंटरव्यू दिया था़ दो नवंबर 1845 में छोटानागपुर में स्थापित इस कलीसिया के 12 राज्यों में 1950 चर्च है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें