22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जुआरियों को जेल

रांची : मेन रोड के संकटमोचन मंदिर के पीछे स्थित होटल ओम रेजेंसी से पकड़े गये तीन जुआरी प्रशांत गुप्ता, वनवारी लाल व राम निवास साह को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया़ जेल भेजने से पहले डेली मार्केट पुलिस ने सदर अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच करायी. प्रशांत, लोअर बाजार के राम मंदिर, जेवियर […]

रांची : मेन रोड के संकटमोचन मंदिर के पीछे स्थित होटल ओम रेजेंसी से पकड़े गये तीन जुआरी प्रशांत गुप्ता, वनवारी लाल व राम निवास साह को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया़ जेल भेजने से पहले डेली मार्केट पुलिस ने सदर अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच करायी. प्रशांत, लोअर बाजार के राम मंदिर, जेवियर कंपाउंड, वनवारी लाल सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर रोड व राम निवास साह, रातू के काठीटांड़ के समीप का निवासी है़.

डेली मार्केट थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में होटल के मालिक, मैनेजर व पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ 420, 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1857 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ उन्होंने बताया कि इस एक्ट के अनुसार अधिकतम सजा दो माह और जुर्माना दो सौ रुपये है़ यदि इस एक्ट में संशोधन हो जाये, तो लगभग पचास हजार जुर्माना हो जायेगा़.

प्रतिदिन होता था होटल में लाखों का जुआ : गुरुवार की रात हिंदपीढ़ी व डेली मार्केट थाना ने संयुक्त रूप से होटल ओम रेजेंसी में छापेमारी की थी़ इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहां प्रतिदिन लाखों का जुआ होता था़ 500 से लेकर 5000 का बोर्ड प्रति व्यक्ति द्वारा लगाया जाता था़ गुरुवार को जिस समय छापेमारी हुई, वहां दस से 12 लोग जुआ खेल रहे थे. हालांकि अधिकतर लोग पुलिस के आने की सूचना मिलते ही फरार हो गये़ पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें