27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी मंडल को दें पीडीएस दुकान का लाइसेंस: सीएस

रांची: वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि नक्सल प्रभावित फोकस एरिया में सखी मंडलों को पीडीएस दुकान मिले. गांवों के विकास के लिए महिलाएं सबसे अधिक संवेदनशील होती हैं. फोकस एरिया में अनाज की आपूर्ति हर हाल में शत-प्रतिशत होनी चाहिए. कोताही […]

रांची: वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि नक्सल प्रभावित फोकस एरिया में सखी मंडलों को पीडीएस दुकान मिले. गांवों के विकास के लिए महिलाएं सबसे अधिक संवेदनशील होती हैं.

फोकस एरिया में अनाज की आपूर्ति हर हाल में शत-प्रतिशत होनी चाहिए. कोताही बरतने वाले अधिकारी दंडित होंगे. राज्य में सभी खाद्यान्न का उठाव समय पर सुनिश्चित किया जाये, ताकि लाभुकों के बीच अनाज का वितरण समय पर हो सके. जुलाई माह में अनाज का उठाव शत-प्रतिशत करें तथा अगले माह के खाद्यान्न का उठाव 15 अगस्त तक पूरा कर लें. साथ ही गोदाम से संबंधित योजना तैयार की जाये.


प्रधानमंत्री उज्वला योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि लाभुकों को योजना के माध्यम से दिये गये गैस कनेक्शन का उपयोग हो रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा करें. साथ ही गैस एजेंसियों के साथ समन्वय कर ग्रामीण क्षेत्रों में गैस डिलेवरी प्वाइंट सुनिश्चित की जायें तथा मासिक आपूर्ति प्लान बनायें. गैस वितरकों से डाटा प्राप्त कर इस बात की समीक्षा करें कि कितने लाभुकों ने प्रथम व द्वितीय बार गैस रिफिलिंग करवायी है. कारोबार में घरेलू गैस का उपयोग न हो, इसके लिए विशेष अभियान चलायें. मुख्य सचिव ने धान अधिप्राप्ति के संबंध में निर्देश दिया कि जिन किसानों से धान का क्रय किया गया है, उसके बिलों का भुगतान जांच के बाद किया जाये. बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें