रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आज पुलिस ने रांची महिला कालेज के सामने के नाले से एक महिला का शव बरामद किया जिससे वहां सनसनी फैल गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर पुलिस ने रांची महिला कालेज के सामने के नाले से एक महिला का शव बरामद किया गया. बाद में उसकी पहचान नगरा टोली की रहने वाली विरसी टोप्पो के रुप में की गयी.
पुलिस ने महिला का शव अंत्य परीक्षण के लिए भेज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह किसी दुर्घटना का मामला है अथवा हत्या का मामला है.