28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू में अब तक धान की रोपाई मात्र 2.16 फीसदी

रातू: रातू प्रखंड के गांवों में अब तक धान की रोपाई बहुत कम हो सकी है. अधिकांश किसानों के खेत में बिचड़ा तैयार है, लेकिन रोपाई नहीं हो पायी है. 20 जुलाई तक 50 फीसदी धान की रोपाई हो जानी चाहिए थी, लेकिन मात्र 2.16 फीसदी रोपाई ही देखने को नहीं मिल रही है. जिससे […]

रातू: रातू प्रखंड के गांवों में अब तक धान की रोपाई बहुत कम हो सकी है. अधिकांश किसानों के खेत में बिचड़ा तैयार है, लेकिन रोपाई नहीं हो पायी है. 20 जुलाई तक 50 फीसदी धान की रोपाई हो जानी चाहिए थी, लेकिन मात्र 2.16 फीसदी रोपाई ही देखने को नहीं मिल रही है. जिससे किसान परेशान हैं.

इसका मूल कारण है समय पर बारिश नहीं होना. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने जिला को रिपोर्ट भेज कर 20 जुलाई तक रातू प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपाई की स्थिति से अवगत कराया है.

रिपोर्ट के अनुसार रातू पश्चिमी में 3.5 फीसदी, पुरियो, तारुप, रातू पूर्वी में तीन फीसदी, पाली में 2.8 फीसदी, लहना, गुडू, रातू दक्षिणी, सिमलिया, फुटकल टोली में 2.5 फीसदी, हुरहुरी, बानापीड़ी, बिजूलिया, तिगरा, रातू उत्तरी, कमड़े, चटकपुर में दो फीसदी व बाजपुर में 1.5 फीसदी धान की रोपाई हो पायी है. अब बिचड़ा का भी समय निकलता जा रहा है. 20 से 25 दिनों के अंदर बिचड़ा की रोपाई हो जाने से उपज अच्छी होती है. जबकि बिचड़ा एक महीने से ऊपर का हो गया है. भाजयुमो के प्रदीप महतो ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर किसानों के बीच राहत कार्य चलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें