आशंका जतायी जा रही है कि रात के अंधेरे में ट्रकों में सड़ा हुआ गेहूं लादकर लाया गया और उसे अनलोड कर ट्रक चालक निकल गये. चूंकि सुबह से लेकर रात दस बजे तक नो इंट्री रहती है, तो उस अवधि में बड़ी गाड़ी के वहां आने की संभावना नहीं है. कोई प्रत्यक्षदर्शी भी सामने नहीं आया है.
Advertisement
सुवर्णरेखा में फेंका गया सैकड़ों बोरा गेहूं, इलाके में फैल रही है दुर्गंध
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थानांतर्गत मरीन ड्राइव के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे सैकड़ों बोरा गेहूं फेंकने का एक मामला प्रकाश में आया है. भींगे व सड़े हुए गेहूं को साक्ष्य छुपाने के लिए फेंका गया है. काले पड़ चुके गेहूं व जूट के बोरों के सड़ने से इलाके में दुर्गंध फैल रही है. काली मंदिर के […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थानांतर्गत मरीन ड्राइव के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे सैकड़ों बोरा गेहूं फेंकने का एक मामला प्रकाश में आया है. भींगे व सड़े हुए गेहूं को साक्ष्य छुपाने के लिए फेंका गया है. काले पड़ चुके गेहूं व जूट के बोरों के सड़ने से इलाके में दुर्गंध फैल रही है. काली मंदिर के पास पड़े गेहूं भरे इन प्लास्टिक व जूट वाले बोरों पर ‘2017-18, हरियाणा फॉर्म’ अंकित है.
डीएम एसएफसी ने की जांच : नदी किनारे सैकड़ों बोरे गेहूं फेंके होने की सूचना मिलने पर डीएम एसएफसी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा ने मौके पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने बताया कि गेहूं हरियाणा का है अौर संभावना है कि अज्ञात लोगों ने सड़ने के कारण यहां फेंका गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement