घटना के तत्काल बाद कडरू में प्रतिनियुक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी देव सिंह विष्ट और सिपाही दिलीप को देख कर आरोपी युवक मोनू कुमार राम भागने लगा. घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर आरोपी युवक को पकड़ लिया और अरगोड़ा पुलिस को सौंप दिया. वहीं, दूसरी ओर घायल को इलाज कराने के बाद अरगोड़ा थाना मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा दिया.
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक कडरू का ही रहनेवाला है. घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर भी वहां पहुंचे. बेहतर काम करने के लिए दोनों पुलिस कर्मियों को रिवार्ड देने की अनुशंसा की. डीएसपी की अनुशंसा पर दोनों पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक एसपी ने 500- 500 रुपये का रिवार्ड दिया है.