नगर निगम के सिटी मैनेजर शशि प्रकाश ने 24 जून को खादगढ़ा बस स्टैंड का निरीक्षण किया था. इसमें उन्होंने पाया कि बसें जहां-तहां खड़ी हैं. पूरे बस स्टैंड में साफ-सफाई की हालत खस्ता है. इसके अलावा बस स्टैंड परिसर में अवैध रूप से ठेला, खोमचा और दुकानें लगी हुई हैं. ठेकेदार द्वारा इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ठेकेदार की इस लापरवाही पर सिटी मैनेजर ने जांच रिपोर्ट सौंपी थी. इस पर नगर निगम ने यह कदम उठाया.
Advertisement
खादगढ़ा बस स्टैंड में अव्यवस्था ठेकेदार पर लगाया 50 हजार जुर्माना
रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में फैली अव्यवस्था पर रांची नगर निगम ने बस स्टैंड के ठेकेदार यूसुफ खान पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बुधवार को अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. ठेकेदार को एक हफ्ते में जुर्माने की राशि जमा करने का आदेश दिया गया […]
रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में फैली अव्यवस्था पर रांची नगर निगम ने बस स्टैंड के ठेकेदार यूसुफ खान पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बुधवार को अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. ठेकेदार को एक हफ्ते में जुर्माने की राशि जमा करने का आदेश दिया गया है. अगर तय समय पर राशि जमा नहीं की गयी, तो नगर निगम ठेकेदार पर विधि सम्मत कार्रवाई करेगा.
नगर निगम के सिटी मैनेजर शशि प्रकाश ने 24 जून को खादगढ़ा बस स्टैंड का निरीक्षण किया था. इसमें उन्होंने पाया कि बसें जहां-तहां खड़ी हैं. पूरे बस स्टैंड में साफ-सफाई की हालत खस्ता है. इसके अलावा बस स्टैंड परिसर में अवैध रूप से ठेला, खोमचा और दुकानें लगी हुई हैं. ठेकेदार द्वारा इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ठेकेदार की इस लापरवाही पर सिटी मैनेजर ने जांच रिपोर्ट सौंपी थी. इस पर नगर निगम ने यह कदम उठाया.
अवैध वसूली पर नहीं लग रही रोक
स्टैंड के ठेकेदार द्वारा खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार और खादगढ़ा चौक पर की जा रही अवैध वसूली पर अब तक नगर निगम का ध्यान नहीं गया है. ठेकेदार के आदमी कांटाटोली-बहूबाजार मार्ग में हर ऑटो चालकों से 10 रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement