साथ ही पढ़ने की इच्छा रखते हैं, उनके लिये कॉलेजों में देर शाम की कक्षा शुरू करने की योजना तैयार करेें. ऐसा करने से उन्हें स्किल्ड बनाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज चले अभियान के माध्यम से युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अगले वर्ष से प्रबंधन की शिक्षा शुरू करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत राज्य के युवाओं को बड़े पैमाने पर स्किल्ड किया जा रहा है. विश्व युवा दिवस के मौके पर 12 जनवरी 2018 को उन्हें रोजगार देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाये. इसमें कम से कम 20 हजार प्रशिक्षित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा सके, यह सुनिश्चित करें.
Advertisement
झारखंड के सभी अनुमंडल में खुलेंगे पॉलिटेक्निक कॉलेज, 70 % युवाओं की नौकरी सुनिश्चित करने का लक्ष्य
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी अनुमंडलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जायें. इसके तहत कई अनुमंडलों में कॉलेज निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है. साथ ही कई अनुमंडलों में कॉलेज भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसी बच्चियां […]
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी अनुमंडलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जायें. इसके तहत कई अनुमंडलों में कॉलेज निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है. साथ ही कई अनुमंडलों में कॉलेज भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसी बच्चियां जिन्होंने कस्तूरबा विद्यालय से इंटर पास किया है, उनका कॉलेजों में नामांकन सुनिश्चित कराया जाये. साथ ही जो बच्चियां स्किल्ड डेवलपमेंट का कोर्स करना चाहती हैं, उनका हुनर पोर्टल में निबंधन कराया जाये. श्रीमती वर्मा बुधवार को उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा कर रही थीं. इस दौरान विभागीय सचिव को उन्होंने कई निर्देश दिये.
श्रीमती वर्मा ने कहा कि जो बच्चे कॉलेज नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें कॉलेज परिसर में ही कौशल विकास की ट्रेनिंग दें, ताकि कम से कम 70 प्रतिशत युवाओं की नौकरी सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जो दिन में काम करते हैं.
स्किल सेंटर में 2585 को किया जा चुका है प्रशिक्षित
विभागीय सचिव ने बताया कि राज्य में पांच मेगा स्किल सेंटर की शुरुआत कर दी गयी है. साथ ही पांच नये मेगा स्किल सेंटर भी अगस्त माह में शुरू कर दिये जायेंगे. राज्य में वर्तमान में कुल 84 प्रशिक्षण केंद्रों में 14181 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षणरत हैं तथा 2585 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय के माध्यम से लाभुकों के मोबलाइजेशन व प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से हुनर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई की जा रही है. अगले वित्तीय वर्ष से चार शाखाओं में पढ़ाई शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कोर्स एक्सपेंसन को देखते हुए अतिरिक्त पद सृजन की कार्रवाई शुरू की गयी है. बैठक में मुख्य रूप से सचिव उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग अजय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement