फरवरी में हुई रिम्स की शासी परिषद की 43वीं बैठक में लिफ्ट लगाने की अनुमति देते हुए प्रस्ताव बिजली विभाग भेजा गया था. इस पर विभाग के अधिकारी ने स्थल का मुआयना किया और योजना को सहमति प्रदान कर दी. इसके बाद रिम्स प्रबंध ने लिफ्ट के लिए 25 लाख रुपये आवंटित करते हुए कार्यादेश भी जारी कर दिया. लेकिन, इतनी कवायद के बावजूद पीडब्ल्यूडी ने अब तक लिफ्ट लगाने वाली जगह पर निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया है. जबकि, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी स्थल का मुआयना कर चुके हैं. जानकार बताते हैं कि जैसे ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सिविल वर्क का काम पूरा कर देंगे, लिफ्ट लगाने का काम शुरू हो जायेगा.
Advertisement
ओपीडी में पीडब्ल्यूडी के कारण नहीं लगी लिफ्ट
रांची : पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) के ढुलमुल रवैये की वजह से रिम्स की ओपीडी बिल्डिंग में अब तक लिफ्ट नहीं लग पायी है. जबकि, इसके लिए शासी परिषद ने अनुमति देते हुए फंड भी उपलब्ध करा दिया है. लिफ्ट के अभाव में प्रथम तल पर स्थित स्त्री रोग विभाग और हड्डी विभाग के ओपीडी […]
रांची : पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) के ढुलमुल रवैये की वजह से रिम्स की ओपीडी बिल्डिंग में अब तक लिफ्ट नहीं लग पायी है. जबकि, इसके लिए शासी परिषद ने अनुमति देते हुए फंड भी उपलब्ध करा दिया है. लिफ्ट के अभाव में प्रथम तल पर स्थित स्त्री रोग विभाग और हड्डी विभाग के ओपीडी के मरीजों को जाने में दिक्कत हो रही है. वे सीढ़ियां चढ़ कर ओपीडी में जा रहे हैं.
फरवरी में हुई रिम्स की शासी परिषद की 43वीं बैठक में लिफ्ट लगाने की अनुमति देते हुए प्रस्ताव बिजली विभाग भेजा गया था. इस पर विभाग के अधिकारी ने स्थल का मुआयना किया और योजना को सहमति प्रदान कर दी. इसके बाद रिम्स प्रबंध ने लिफ्ट के लिए 25 लाख रुपये आवंटित करते हुए कार्यादेश भी जारी कर दिया. लेकिन, इतनी कवायद के बावजूद पीडब्ल्यूडी ने अब तक लिफ्ट लगाने वाली जगह पर निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया है. जबकि, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी स्थल का मुआयना कर चुके हैं. जानकार बताते हैं कि जैसे ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सिविल वर्क का काम पूरा कर देंगे, लिफ्ट लगाने का काम शुरू हो जायेगा.
लिफ्ट लगाने के लिए फंड जारी कर दिया गया है. बिजली विभाग ने कार्यादेश जारी कर दिया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा सिविल वर्क शुरू नहीं किया गया है. इससे काम में देरी हो रही है. विभाग के अधिकारियों को दोबारा पत्र लिखकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का आग्रह किया जायेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement