पुलिस ने बताया कि मृतक पूर्णो देवगम (45) की हत्या के आरोप में उसके सगे भतीजे श्याम देवगम व उसकी पत्नी रुकमणी देवगम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चाचा पूर्णो व भतीजा श्याम का खेत अगल-बगल में हैं. दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पानी उनके खेतों के पास से गुजर रहा था. सोमवार को बारिश के पानी को अपने खेत में मोड़ने के लिए पूर्णो मेढ़बंदी करने पहुंचा. इसी समय उसका भतीजा श्याम भी वहां पहुंच गया.
बारिश का पानी पहले अपने खेत में लेने के लिये दोनों उलझ पड़े. पूर्णो चाह रहा था कि पानी को पहले वह अपने खेत में भर ले उसके बाद भतीजा अपने खेत में ले जाये, जिसको लेकर विवाद हुआ. चाचा-भतीजे में झगड़े के बीच श्याम की पत्नी रुकमणी भी वहां पहुंच गयी. झगड़ा इतना बढ़ा कि पति-पत्नी ने डंडा उठा कर पूर्णो की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भाग कर अपने घर चले आये, किसी को कुछ नहीं बताया. मंगलवार सुबह खेत में पूर्णो का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्रामीण मुंडा को दी. मुंडा ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बुरूसाई गांव पहुंची और उन्हंे हिरासत ले लिया.