उन्होंने कहा कि सरकार व डीजीएमएस की ओर से भूमिगत आग का हवाला देते हुए आरएसपी कॉलेज के स्थानांतरण की बात कही जा रही है, यह गलत है. श्री दूबे ने कहा कि डीसी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद करना डीजीएमएस व सरकार की साजिश है.
कांग्रेस व इंटक झरिया व डीसी रेल लाइन के मुद्दे पर आंदोलन करेगी. धनबाद, झरिया, कतरास, तेलगढ़िया में जमीन के नीचे आग बढ़ने के लिए बीसीसीएल व डीजीएमएस जिम्मेवार हैं. यह देश के साथ धोखा है और क्रिमिनल ऑफेंस है. सिंदरी खाद कारखाना भी जब बंद हुआ तो उस समय केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा सरकार थी.