19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी कीमत पर झरिया नहीं उजड़ेगी : ददई

धनबाद. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने कहा है कि झरिया को किसी कीमत पर उजड़ने नहीं देंगे. उनके जिंदा रहते न झरिया उजड़ेगी और न ही आरएसपी कॉलेज का स्थानांतरण होगा. वह मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार व डीजीएमएस की ओर से […]

धनबाद. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने कहा है कि झरिया को किसी कीमत पर उजड़ने नहीं देंगे. उनके जिंदा रहते न झरिया उजड़ेगी और न ही आरएसपी कॉलेज का स्थानांतरण होगा. वह मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सरकार व डीजीएमएस की ओर से भूमिगत आग का हवाला देते हुए आरएसपी कॉलेज के स्थानांतरण की बात कही जा रही है, यह गलत है. श्री दूबे ने कहा कि डीसी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद करना डीजीएमएस व सरकार की साजिश है.

कांग्रेस व इंटक झरिया व डीसी रेल लाइन के मुद्दे पर आंदोलन करेगी. धनबाद, झरिया, कतरास, तेलगढ़िया में जमीन के नीचे आग बढ़ने के लिए बीसीसीएल व डीजीएमएस जिम्मेवार हैं. यह देश के साथ धोखा है और क्रिमिनल ऑफेंस है. सिंदरी खाद कारखाना भी जब बंद हुआ तो उस समय केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा सरकार थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें