- स्किल डेवलपमेंट पार्क
- स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर
- टेक्निकल कॉलेज
- जंपी
- यूनिवर्सिटी कैंपस
- अन्य संस्थान
- गरीबों, मध्यम वर्ग व उच्च वर्ग के लिए आवास
- हाॅस्टल
- कन्वेंशन सेंटर
- होटल
- काॅमर्शियल सेंटर, शॉपिंग मॉल
- वेंडिंग जोन
- सरकारी कार्यालय
- पब्लिक फैसिलिटी सेंटर
- एसटीपी सब स्टेशन का निर्माण
- मिक्स लैंड यूज
- ट्रांजिट हब
- ट्रांसपोर्ट व सर्कुलेशन
- ओपेन स्पेस व पार्क .
Advertisement
नगर विकास विभाग ने जारी किया स्मार्ट सिटी का लेआउट प्लान, आमलोगों की राय पर तय होगा स्मार्ट सिटी का खाका
रांची" नगर विकास विभाग ने एचइसी में 656.43 एकड़ में बननेवाली स्मार्ट सिटी का लेआउट प्लान जारी कर दिया है. विभाग की वेबसाइट पर जारी किये गये लेआउट प्लान पर राज्य के आमलोगों से 15 अगस्त तक ई-मेल या पत्र के जरिये सुझाव आमंत्रित किये गये हैं. सुझाव आने के बाद इस प्लान को अंतिम […]
रांची" नगर विकास विभाग ने एचइसी में 656.43 एकड़ में बननेवाली स्मार्ट सिटी का लेआउट प्लान जारी कर दिया है. विभाग की वेबसाइट पर जारी किये गये लेआउट प्लान पर राज्य के आमलोगों से 15 अगस्त तक ई-मेल या पत्र के जरिये सुझाव आमंत्रित किये गये हैं. सुझाव आने के बाद इस प्लान को अंतिम रूप दिया जायेगा. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि झारखंड सरकार रांची स्मार्ट सिटी बनाना चाहती है. यह एक नॉलेज हब भी होगा, जहां फॉर्मल और नाॅन फॉर्मल सेक्टर के बेहतरीन शैक्षणिक संस्थान भी होंगे, ताकि नॉलेज बेस्ड इंडस्ट्रीज का विकास हो सके. यहां एक सुव्यवस्थित ट्रैफिक व ट्रांसपोटेशन सिस्टम अाइटी बेस्ड होगा. इसके लिए एक ड्राफ्ट लेअाउट प्लान व कॉन्सेप्ट प्लान जारी किया गया है.
क्या है लेअाउट प्लान में : बताया गया कि रांची स्मार्ट सिटी से प्रोजेक्ट भवन व धुर्वा चौक की दूरी शून्य किमी है. वहीं, कोर कैपिटल सिटी तीन किमी, हटिया रेलवे स्टेशन एक किमी, जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम 2.5 किमी, जगन्नाथपुर मंदिर 1.5 किमी, एचइसी लिमिटेड शून्य किमी पर है. यह एनएच-75 व धुर्वा रोड से जुड़ा होगा. भविष्य में लाइट रेल ट्रांजिट कॉरिडोर व बीआरटी कॉरिडोर से जुड़ेगा.
क्या है 656 एकड़ का ब्रेकअप
भूमि का इस्तेमाल एकड़ प्रतिशत
संस्थान 134.06 20
आवासीय 86.51 13
कॉमर्शियल 67.07 10
पब्लिक/सेमी पब्लिक 54.60 8
मिक्स यूज कॉम्पोनेंट 69.14 11
ओपेन स्पेस व सर्कुलेशन(ग्रीन/रोड/ओपन एरिया) 245.05 38
क्या-क्या बनेंगे रांची स्मार्ट सिटी में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement