रांची: नामकुम ग्रिड के पावर ट्रांसफारमर नंबर दो में खराबी आ जाने के कारण शनिवार की शाम सात से देर रात तक बिजली की कटौती की गयी. इससे उपभोक्ता परेशान हो गये. इस ट्रांसफारमर के बी फेज का सर्किट जल गया था.
दो ट्रांसफारमर से ही बिजली की आपूर्ति की जाने लगी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि उक्त खराबी को देर रात दूर कर आपूर्ति सामान्य कर दी गयी. उपभोक्ता ने रात 11.00 बजे तक बिजली की अनियमित आपूर्ति की शिकायत की. वहीं दिन में हाफ मेन बस बार की मरम्मत किये जाने के कारण कई सब-स्टेशनों से बिजली की आपूर्ति बंद थी. वहीं कई सब-स्टेशनों से बिजली की कटौती की गयी.
कोकर शहरी सब-स्टेशन के लालपुर, वर्धमान कंपाउंड, सुंदर विहार कॉलोनी सहित अन्य इलाके में दिन के 12.25 से देर रात तक बिजली की अनियमित आपूर्ति की शिकायत मिली. कुसई सब-स्टेशन के डोरंडा, अनंतपुर सहित अन्य फीडरों से भी उपभोक्ताओं ने बाधित बिजली की शिकायत की.