आरोपी अशोक नगर में रामदेव बिहार अपार्टमेंट के ब्लॉक ए में रहता है. ठगी के शिकार लोगों ने एक लिखित शिकायत देकर पुलिस को मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है. आरोपी ने करीब 10 लोगों से ठगी की है. आरोपी ने रुपये ठगने के लिए खुद को सचिवालय कर्मी बताया था. जानकारी के अनुसार मदन कुमार के पिता महावीर महतो सब्जी का कारोबार करते हैं.
आरोपी ने मदन को नौकरी दिलाने के लिए उसके पिता से संपर्क किया था. महावीर महतो ने अपने बेटे के अलावा 10 लोगों को आरोपी के पास नौकरी दिलाने के लिए भेजा था. आरोपी सात जुलाई से गायब है.