रांची: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में 15 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर दही-हांडी प्रतियोगिता अलबर्ट एक्का चौक पर होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी आयोजन समिति की आेर से रांची क्लब परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. इस […]
रांची: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में 15 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर दही-हांडी प्रतियोगिता अलबर्ट एक्का चौक पर होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी आयोजन समिति की आेर से रांची क्लब परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गयी.
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, पूर्व सांसद अजय मारू, कुणाल अजमानी, राम बांगड़, अरुण श्रीवास्तव, पूनम आनंद, शंभू चूड़ीवाला, जुगल दरगड़ भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम शाम छह बजे से मध्य रात्रि तक चलेगा. प्रतियोगिता में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हांडी की ऊंचाई 20 फीट ही रखी जायेगी. हांडी फोड़ने के लिए प्रतिभागियों को पांच मिनट का समय मिलेगा. महिला गोविंदाअों के लिए हांडी की ऊंचाई 15 फीट रखी जायेगी. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागियों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा मादक पदार्थ का सेवन करने पर भी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जायेगा.
एक टीम में अधिकतम 30 गोविंदा ही हो सकते हैं. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहनेवाली टीम को 71000, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31000, तृतीय पुरस्कार 21000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी. सबसे कम समय में हांडी फोड़ने वाली टीम को शरद पोद्दार स्मृति शील्ड दी जायेगी. महिला गोविंदाअों की विजेता टीम को 31000 अौर दूसरे स्थान की टीम को 11000 रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी.