रांची. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय शुक्रवार को झिरी स्थित नगर निगम के डंपिंग यार्ड में पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनके साथ डंपिंग यार्ड का मुआयना किया. ग्रामीणों ने बताया कि नगर निगम के कचरा वाहन सड़क पर कचरा डाल कर चले जाते है. डंपिंग यार्ड […]
रांची. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय शुक्रवार को झिरी स्थित नगर निगम के डंपिंग यार्ड में पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनके साथ डंपिंग यार्ड का मुआयना किया.
ग्रामीणों ने बताया कि नगर निगम के कचरा वाहन सड़क पर कचरा डाल कर चले जाते है. डंपिंग यार्ड की चहारदीवारी नहीं होने के कारण मवेशी कचरा को बिखेर देते हैं. यहां फाॅगिंग भी नहीं की जाती है. मरे हुए जानवरों को लाकर यहां फेंक दिया जाता है. इससे हमेशा संक्रामण रोग फैलने की आशंका बनी रहती है. लोगों की बातें सुनने के बाद नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर ने एस्सेल इंफ्रा के अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी सूरत में सड़क पर कचरा नहीं फेंका जाये.
इसके अलावा जल्द ही डंपिंग यार्ड की चहारदीवारी बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यहां समय-समय पर फागिंग करायी जायेगी. वहीं, निगम के हेल्थ अफसर को आदेश दिया कि वे सफाई कर्मचारियों को डंपिंग यार्ड में मरे हुए जानवर फेंकने से रोकें. गौरतलब है कि झिरी डंपिंग यार्ड में फैली अव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले कचरा डंपिंग वाहनों को घेर लिया था.