हालांकि, रेलवे ने शिवभक्तों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर केवल औपचारिकता निभायी है. क्योंकि, रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना में इस ट्रेन के स्टॉपेज की सूची में ‘सुल्तानगंज’ नहीं का उल्लेख नहीं है. इस बारे में एडीआरएम विजय कुमार का कहना है कि ऐसा भूलवश हुआ होगा. गौरतलब है कि रांची रेलवे स्टेशन से पूर्व से ही दो ट्रेनें प्रतिदिन क्यिलू होकर जा रही है, जिनमें इन दिनों अधिकतर बाबाधाम जानेवाले शिवभक्त ही सफर कर रहे है.
Advertisement
बाबाधाम के लिए श्रावणी स्पेशल आज से
रांची. रेलवे ने शुक्रवार को बाबाधाम जाने वाले शिवभक्तों के लिए सामान्य श्रेणी की एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी. इसका नाम ‘श्रावणी मेला एक्सप्रेस’ रखा गया है. रांची रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन की सेवा 15 जुलाई से शुरू होगी. सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को रांची से चलनेवाली यह […]
रांची. रेलवे ने शुक्रवार को बाबाधाम जाने वाले शिवभक्तों के लिए सामान्य श्रेणी की एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी. इसका नाम ‘श्रावणी मेला एक्सप्रेस’ रखा गया है. रांची रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन की सेवा 15 जुलाई से शुरू होगी. सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को रांची से चलनेवाली यह ट्रेन कुल आठ फेरे लगायेगी.
हालांकि, रेलवे ने शिवभक्तों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर केवल औपचारिकता निभायी है. क्योंकि, रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना में इस ट्रेन के स्टॉपेज की सूची में ‘सुल्तानगंज’ नहीं का उल्लेख नहीं है. इस बारे में एडीआरएम विजय कुमार का कहना है कि ऐसा भूलवश हुआ होगा. गौरतलब है कि रांची रेलवे स्टेशन से पूर्व से ही दो ट्रेनें प्रतिदिन क्यिलू होकर जा रही है, जिनमें इन दिनों अधिकतर बाबाधाम जानेवाले शिवभक्त ही सफर कर रहे है.
धनबाद-रांची इंटरसिटी और बैजनाथधाम में आज से दो-दो अतिरिक्त कोच : धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस व बैजनाथधाम इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ व उनकी परेशानी को देखते हुए शनिवार से दो-दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. इन दो ट्रेनों के अलावा गंगा दामोदर व धनबाद-पटना इंटरसिटी में यह अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
अधिसूचना में भूलवश सुल्तानगंज का नाम नहीं लिखा गया होगा. यह ट्रेन सुलतानगंज में भी रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर व एसी कोच लगे अौर इसे प्रतिदिन चलाये जाने के संबंध में वरीय अधिकारियों से बातचीत की जायेगी.
विजय कुमार, एडीआरएम, रांची मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement