रांची: निदेशक समाज कल्याण राजीव रंजन ने शुक्रवार को मुसीबत में पड़ी महिलाअों के लिए रिनपास परिसर में बने वन स्टॉप हेल्प सेंटर फॉर वीमेन का दौरा किया. सहायक निदेशक डॉ ज्योति कुमारी झा के साथ वहां पहुंचे निदेशक ने सेंटर के कार्यों व स्थिति की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि सेंटर में कार्यरत लोगों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. इस पर निदेशक ने दो दिनों के अंदर भुगतान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सेंटर में सुविधाएं लगभग ठीक हैं, पर इसे अौर सुधारा जायेगा. महिलाअों को कानूनी सहायता (लीगल एड) देनेवाले सेल को अौर मजबूत किया जायेगा.
Advertisement
वन स्टॉप सेंटर, रिनपास गये निदेशक ने कहा, दो दिनों में वेतन भुगतान लीगल सेल होगा मजबूत
रांची: निदेशक समाज कल्याण राजीव रंजन ने शुक्रवार को मुसीबत में पड़ी महिलाअों के लिए रिनपास परिसर में बने वन स्टॉप हेल्प सेंटर फॉर वीमेन का दौरा किया. सहायक निदेशक डॉ ज्योति कुमारी झा के साथ वहां पहुंचे निदेशक ने सेंटर के कार्यों व स्थिति की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि सेंटर में कार्यरत […]
अब इस सेल को महिला हिंसा या अपराध मामले में प्रथमदृष्टया दोषी प्रतीत हो रहे शख्स को कानूनी नोटिस भेजने का भी अधिकार दिया जायेगा. अभी यह काम नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि इस सेंटर में महिलाअों या युवतियों को मेडिकल, लीगल व साइकोलॉजिकल (मनोवैज्ञानिक) सहायता दी जाती है. वहीं महिला चाहे, तो उसे सेंटर में पांच दिनों तक रहने की आवासीय सुविधा भी दी जाती है.
सीएम जन संवाद से जुड़ेगा सेंटर: निदेशक ने कहा कि वन स्टॉप हेल्प सेंटर फॉर वीमेन को सीएम जन संवाद (181) से भी जोड़ा जायेगा. जन संवाद केंद्र में समाज कल्याण निदेशालय की अोर से भी एक-दो लोग तैनात होंगे. यदि कोई महिला किसी सहायता के लिए सीएम जन संवाद के संपर्क नंबर 181 पर कॉल करती है, तो यह वन स्टॉप सेंटर को डायवर्ट कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement