जानकारी के मुताबिक मांडर के रहनेवाले एक व्यक्ति ने बैंक ऑफ इंडिया से 15000 रुपये की निकासी की. इसके बाद एटीएम से बाहर निकल कर उन्होंने रुपये पैंट के पीछे वाले पाॅकेट में रख लिये.
उसी दौरान उनके पीछे खड़े मनोज कुमार ने उनके पाॅकेट से रुपये निकाल लिये़ रुपये निकालने का आभास होते ही भुक्तभोगी शोर मचाने लगा़ शोर सुन कर पॉकेटमार किशोरी यादव चौक की ओर भागा़ भुक्तभोगी भी उसके पीछे भागा़ शोर सुन कर ट्रैफिक के सिपाही भी पॉकेटमार का पीछा करने लगे और किशोरी यादव चौक के थोड़ा पहले उसे पकड़ लिया और रुपये बरामद कर लिये. इतने में पीछे से भुग्तभोगी भी आ गया, सिपाहियों ने रुपये उसे दे दिये़ रुपये लेकर वह व्यक्ति न्यू मार्केट चौक पहुंचा और बस में सवार होकर मांडर के लिए निकल गया़ हालांकि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़ ट्रैफिक पुलिस के बयान पर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उस पॉकेटमार को जेल भेजा जायेगा़