घटना में टेंपो सवार कृष्णा गोप (58 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह बेड़ो के ही पुरियो नवाटोली का रहनेवाला था. पत्नी के साथ बहन के घर तुरीअंबा गांव जा रहा था. वहीं टेंपो पर सवार बत्ती उरांव (19 वर्ष, पिता बिरसु उरांव, अत्ताकोरा, भरनो) व बाइक चालक कुलदीप उरांव, इसका भाई फुलदेव उरांव (पिता अरुण उरांव), साथी विनोद उरांव (पिता किशोर उरांव) घायल हो गये.
तीनों छारदा गांव (भरनो, गुमला) के निवासी हैं व छारदा से बेड़ो आ रहे थे. चारों घायलों को हाइवे पेट्रोल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल बाइक सवारों को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद चालक टेंपो छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक व बिना नंबर के टेंपो को जब्त कर लिया है.