शुक्रवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सभी टीमों ने अपने आइडिया को निर्णायक मंडली के समक्ष प्रस्तुत किया. टॉप थ्री में चुने गये पांच विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला. जुलाई 2018 में सभी विजेता टाटा स्टील ज्वाइन करेंगे. तीन माह पहले टाटा स्टील की ओर से माइंड ओवर मैटर की शुरुआत की गयी थी. जिसमें 40 टेक्नीकल इंस्टीट्यूट से 350 उम्मीदवारों ने भाग लिया. सभी ने अपने आइडिया सबमिट किये. इनमें से 12 टीम के आइडिया को चुना गया. दो माह के इंटर्नशिप में 23 उम्मीदवारों ने टाटा स्टील, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) के साथ मिलकर अपने आइडिया पर काम किया.
Advertisement
माइंस ओवर मैटर, सीजन-4 के ग्रैंड फिनाले के विजेता घोषित, बीआइटी मेसरा की कायनात व निहारिका सिंह बनीं विजेता
रांची-जमशेदपुर : टाटा स्टील ने शुक्रवार को माइंस ओवर मैटर, सीजन-4 का ग्रैंड फिनाले के विजेताओं की घोषणा की. बीआइटी (मेसरा) रांची की कायनात फहरीन और निहारिका सिंह को ‘एमओएम-सीजन 4 का विजेता, आइआइटी मद्रास के वेंकट रवि तेजा फर्स्ट रनर अप और बीआइटी (मेसरा) रांची के किसलय झा, संकल्प सचदेव तीसरे स्थान पर रहे. […]
रांची-जमशेदपुर : टाटा स्टील ने शुक्रवार को माइंस ओवर मैटर, सीजन-4 का ग्रैंड फिनाले के विजेताओं की घोषणा की. बीआइटी (मेसरा) रांची की कायनात फहरीन और निहारिका सिंह को ‘एमओएम-सीजन 4 का विजेता, आइआइटी मद्रास के वेंकट रवि तेजा फर्स्ट रनर अप और बीआइटी (मेसरा) रांची के किसलय झा, संकल्प सचदेव तीसरे स्थान पर रहे.
केमिकल से बढ़ेगी एडिसिप की क्षमता
बीआइटी मेसरा के संकल्प व किसलय ने एक केमिकल बनाया है. जिससे एडिसिप की क्षमता 50 फीसदी बढ़ जायेगी. ऑटोमोबाइल कंपनियों में स्टील को एल्मुनियम या फाइबर से जोड़ने के लिए एडिसिप का इस्तेमाल होता है़ दोनों भी टाटा स्टील में योगदान देने की बात कहीं.
कोयले के चूर्ण का भी इस्तेमाल उत्पादन में
एमओएम-सीजन 4 की विजेता निहारिका सिंह और कायनात फहरीन ने फ्लोटेशन ऑफ अल्ट्रा फाइन कोल पर एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. जिससे कोयले के चूर्ण का भी इस्तेमाल उत्पादन में होगा और राख 45 प्रतिशत से घटकर 26 फीसदी हो जायेगा. निहारिका सिंह और कायनात फहरीन बीआईटी मेसरा में केमिकल इंजीनियरिंग की छात्राएं हैं. टाटा स्टील में दोनों ने ज्वाइन करने की बात कहीं.
ये हैं ग्रैंड फिनाले के विजेता
प्रथम: निहारिका सिंह, कायनात फहरीन (बीआइटी मेसरा) पुरस्कार 1 लाख रुपया
द्वितीय : वेंकट रवि तेजा (आइआइटी मद्रास) पुरस्कार 75 हजार रुपये :
तृतीय : संकल्प सचदेव, किसलस झा (बीआइटी मेसरा)पुरस्कार 50 हजार रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement