रांची : झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए अब टेस्ट लिया जायेगा. इससे पहले इंटर व स्नातक में प्राप्त अंक के आधार पर नामांकन लिया जाता था. नामांकन के लिए 100 अंकों की प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. 50 अंक के सामान्य ज्ञान व रिजनिंग […]
रांची : झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए अब टेस्ट लिया जायेगा. इससे पहले इंटर व स्नातक में प्राप्त अंक के आधार पर नामांकन लिया जाता था. नामांकन के लिए 100 अंकों की प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. 50 अंक के सामान्य ज्ञान व रिजनिंग के प्रश्न पूछे जायेंगे. जबकि 30 अंकों की संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे.
प्रश्न वस्तुनिष्ठ स्तरीय होगा. 20 अंकों का ग्रुप डिस्क्शन होगा. नामांकन के लिए फॉर्म विवि कार्यालय के साथ-साथ ऑनलाइन भी दिया जायेगा. 15 जुलाई से आवेदन फॉर्म झारखंड रक्षा शक्ति विवि कार्यालय से मिलेगा़. जबकि ऑनलाइन फॉर्म 18 जुलाई से मिलेगा. ऑनलाइन फॉर्म www.jharkhanduniversities.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकेगा. नामांकन के लिए टेस्ट छह अगस्त को लिया जायेगा. विवि में पांच कोर्स में नामांकन लिया जा सकता है.
इन सभी कोर्स में मिला कर 180 सीट है. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी में नामांकन के लिए 40 सीट है. एक वर्षीय इस कोर्स के लिए किसी भी संकाय से स्नातक पास होना अनिवार्य है. बीएससी (ऑनर्स) इन फॉरेंसिक साइंस में 40 सीट है. इसमें नामांकन के लिए विद्यार्थियों का विज्ञान संकाय से प्लस टू होना अनिवार्य है. बीएससी (ऑनर्स) इन कंप्यूटर साइंस एंड साइबर सिक्यूरिटी में भी 40 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. डिप्लोमा इन पुलिस साइंस में नामांकन के लिए किसी भी संकाय से प्लस टू पास विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकते हैं. इसमें 40 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा.
पीजी में शुरू होगी क्रिमनोलॉजी की पढ़ाई
झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से पीजी स्तर पर क्रिमनोलॉजी की पढ़ाई शुरू होगी. इसमें 20 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. कला व विज्ञान संकाय से स्नातक पास विद्यार्थी इसमें नामांकन ले सकते हैं. कला संकाय के विद्यार्थी को एम इन क्रिमनोलॉजी व साइंस संकाय के विद्यार्थी को एमएससी इन क्रिमनोलॉजी की डिग्री दी जायेगी. रक्षा शक्ति विवि में इस वर्ष मैट्रिक पास विद्यार्थियों के लिए चलनेवाले कोर्स में नामांकन नहीं लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि विवि में स्नातक स्तर की पढ़ाई होती है.
होगा कैंपस सलेक्शन, लिखा जा रहा है कंपनियों को पत्र
झारखंड रक्षा शक्ति विवि के प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए सितंबर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें एक वर्षीय कोर्स की पढ़ाई पूरा करनेवाले विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. पास होनेवाले विद्यार्थियों के कैंपस सलेक्शन की तैयारी की जा रही है. कैंपस सलेक्शन के लिए विवि की ओर से विभिन्न कंपनियों को पत्र लिखा जा रहा है. विवि से पास विद्यार्थियों को झारखंड पुलिस में नियुक्ति में भी वेटेज दिया जायेगा. इसके लिए नियुक्ति नियमावली में प्रावधान किया जायेगा.
खूंटी में बन रहा विश्वविद्यालय का भवन : झारखंड का रक्षा शक्ति विवि देश का तीसरा रक्षा शक्ति विवि है. खूंटी जिला के इदरी मौजा में विश्वविद्यालय के स्थायी भवन के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित किया गया है. भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से डीपीआर तैयार किया जा रहा है. भवन निर्माण होने तक श्री कृष्ण प्रशासन लोक संस्थान में कक्षा का संचालन किया जा रहा है.