22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी के इस्तीफे के सवाल पर भड़के लालू, कहा आप जितवाये हैं क्या? जो जितवाया है, वो समझेगा

शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का तेवर तल्ख दिखा. शाम करीब साढ़े चार बजे गेस्ट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. रवाना होने के दाैरान मीडिया वालों ने जब श्री प्रसाद ने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव इस्तीफा देंगे? इस पर श्री प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी को आप जितवाये हैं क्या? जो […]

शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का तेवर तल्ख दिखा. शाम करीब साढ़े चार बजे गेस्ट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. रवाना होने के दाैरान मीडिया वालों ने जब श्री प्रसाद ने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव इस्तीफा देंगे? इस पर श्री प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी को आप जितवाये हैं क्या? जो जितवाया है वो समझेगा. जदयू के दबाव के बारे में उन्होंने दो टूक जवाब दिया, कहा: जदयू की तरफ से पार्टी को किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. इससे पूर्व सुबह 10.30 बजे लालू प्रसाद कोर्ट के लिए रवाना हुए. सुबह से ही नेताओं का आना शुरू हो गया था. कोर्ट से आते ही श्री प्रसाद अपने पार्टी नेताओं के साथ कमरे में बैठे और सांगठनिक मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. शाम को एयरपोर्ट निकलते वक्त पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बढ़िया से काम करने की सलाह दी.
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद शुक्रवार को भी चारा घोटाला से जुड़े चार मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हाजिर हुए. इनमें दो मामलों में लालू प्रसाद की अोर से बचाव पक्ष की गवाही चल रही है. लालू कोर्ट पहुंचने के बाद सबसे पहले सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पहुंचे.

यहां पर उन्होंने आरसी 64ए/96 अौर आरसी 38 ए/96 मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. आरसी 64ए/96 में उनकी अोर से गुंजन कुमार (तत्कालीन ट्रेवल एजेंट वर्तमान में गो एयरवेज के कर्मचारी) ने गवाही दी. इसके अलावा पटना से आये किसान अौर सामाजिक कार्यकर्ता रामपनी सिंह ने भी गवाही दी. इसके बाद लालू प्रसाद ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में आरसी 47ए/96 मामले में उपस्थिति दर्ज करायी. चारा घोटाला से जुड़े एक अन्य मामले आरसी 68ए/96 मामले में लालू ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में हाजिरी दी. यहां पर भी गुंजन कुमार अौर रामपनी सिंह की गवाही दर्ज करायी गयी.

क्या कहा गवाहों ने : गवाही में गुंजन कुमार ने लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री रहते उनकी हवाई यात्रा से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद के हवाई टिकट उनके प्रोटोकॉल पदाधिकारी अशोक चौधरी के जरिये बुक होते थे. लालू वीआइपी श्रेणी में यात्रा करते थे. गुंजन ने इस बात से इनकार किया कि लालू प्रसाद ने कभी उनके (लालू प्रसाद के) पारिवारिक सदस्य के लिए टिकट बुक कराने के लिए कहा. किसान रामपनी सिंह ने गवाही में बताया कि वह 1974 के जेपी आंदोलन से ही लालू प्रसाद को अच्छी तरह से जानते हैं. उस समय लालू उनके नेता हुआ करते थे. रामपनी ने कहा कि लालू प्रसाद के आवास में होली, छठ, इफ्तार जैसे अवसरों पर वह भी जाया करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें