Advertisement
लालू से मिलने पहुंचे अरुप चटर्जी आैर बंधु
रांची. मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. करीब दोपहर तीन बजे निरसा के मासस विधायक अरुप चटर्जी व झाविमो नेता बंधु तिर्की गेस्ट हाउस पहुंचे. उस वक्त श्री प्रसाद अपने कमरे में आराम कर रहे थे. काफी देर बाद श्री प्रसाद दोनों नेताओं से मिले. उस वक्त प्रदेश अध्यक्ष […]
रांची. मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. करीब दोपहर तीन बजे निरसा के मासस विधायक अरुप चटर्जी व झाविमो नेता बंधु तिर्की गेस्ट हाउस पहुंचे. उस वक्त श्री प्रसाद अपने कमरे में आराम कर रहे थे. काफी देर बाद श्री प्रसाद दोनों नेताओं से मिले. उस वक्त प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी, मनोज भुईंया, रामचंद्र सिंह चेरो, जनार्दन पासवान समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने बताया कि श्री प्रसाद से झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. गठबंधन पर भी बात हुई. श्री प्रसाद ने कहा कि मिलजुल कर लड़ना है.
अध्यक्ष जी सो रहे हैं, अभी नहीं मिलेंगे
शुक्रवार को अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता लालू प्रसाद ने मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे. उन लोगाें को श्री प्रसाद से मिलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. वे जब भी कमरे के बाहर जाते, उनसे कह दिया जाता था कि अध्यक्ष जी सो रहे हैं, अभी नहीं मिलेंगे. शाम को आइयेगा.
पूर्व विधायक व नेताओं से भी मिले
एयरपोर्ट निकलने के आधे घंटे पहले लालू प्रसाद ने गेस्ट हाउस में सारे नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सभी को संगठन में मजबूती से काम करने की सलाह दी. साथ ही नेताओं का हाल भी पूछा. श्री प्रसाद से मिलनेवालाें में डॉ मनोज कुमार, विजय यादव, आशा यादव, अफरोज आलम, शत्रुपा पांडेय आदि के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement